Amethi: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आई शोभा यात्रा, डीजे में उतरा करंट, नौ बच्चे झुलसे

Amethi News: शोभा यात्रा के बाद लौट रहा डीजे हाई टेंशन विद्युत लाइन से टकरा गया। जिसके चलते डीजे में करंट प्रवाहित होने लगा। करंट की चपेट में आने से बच्चे सहित नौ लोग झुलस गए।

Update:2024-01-22 19:27 IST

Amethi News (Pic:Newstrack)

Amethi News: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर में निकाली गई शोभा यात्रा एक हादसे का शिकार हो गई। शोभा यात्रा के बाद लौट रहा डीजे हाई टेंशन विद्युत लाइन से टकरा गया। जिसके चलते डीजे में करंट प्रवाहित होने लगा। करंट की चपेट में आने से बच्चे सहित नौ लोग झुलस गए। आनन फानन में परिजन झुलसे हुए सभी लोगों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक ही हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। अन्य झुलसे हुए लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

एक की हालत गंभीर

जिले के संग्राम पुर थाना क्षेत्र के दुरई के पुरवा के पास शोभा यात्रा से वापस आ रहा डीजे हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिसमे सवार बच्चे सहित नौ लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सारी खुशियां गम में तब्दील हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। आनन फानन में परिजन झुलसे हुए लोगों को निजी साधन से लेकर जिला चिकित्सालय गौरीगंज पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने झुलसे हुए लोगों का इलाज शुरू किया। चिकित्सकों ने एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए फर्स्ट एड के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। शेष लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

हादसे में प्रदीप सिंह सुत फतेबहादुर निवासी करनाई पुर, आशीष सुत रमेश निवासी शिवपुरी, सिद्धार्थ सिंह सुत शिवकुमार निवासी शिवपुर, सुधाकर सिंह सुत गुलाब सिंह, रोहन सुत राजकरन, दर्शन सुत रामेश्वर, नंदन सुत राम सजीवन, निवासी रानीपुर, सूरज सुत राजेश निवासी शिवपुर, निखिल सुत सुरेश पूरे पारस शुभम सुत राजकरन निवासी करनाई पुर है। झुलसे हुए सभी बच्चे है। वही नंदन की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी अमेठी राकेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन ने झुलसे हुए मरीजों से अस्पताल में मिलाकर हाल चाल लिया।जिला अधिकारी ने सभी चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिया। जिला चिकित्सालय के सीएमएस बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया की झुलसे हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है। एक हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया है।

Tags:    

Similar News