पूर्वांचल में कमल खिलाने पहुंचेंगे आज अमित शाह, जौनपुर-महाराजगंज में करेंगे जनसभा को संबोधित
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आज अमित शाह जौनपुर और महाराजगंज में बूथ अध्यक्षों को जीत का तंत्र देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जौनपुर आएंगे।;
जैनपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आज अमित शाह जौनपुर और महाराजगंज में बूथ अध्यक्षों को जीत का तंत्र देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जौनपुर आएंगे। वे नगर स्थित टीडी कालेज परिसर में काशी प्रांत के 12 जिलों के 28 हजार 105 बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यूपी में पार्टी की जमीनी पकड़ को और मजबूत बनाने के लिए अमित शाह यूपी के अलग अलग हिस्सों में बूथ सम्मेलन कर पार्टी को कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहें है।
�
इस सम्मेलन में केंद्रीय प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही काशी क्षेत्र के मंत्री, सांसद, विधायक व काशी क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यूपी में 30जनवरी से शुरू हुए बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष संवाद स्थापित कर रहें है।