अमोनिया गैस रिसाव से ध्वस्त कोल्डस्टोर में बर्बाद हुए आलू, किसानों में आक्रोश, मांगा मुआवजा
जहानाबाद कस्बे के नरायनपुर के निकट रविवार (3 अप्रैल) की देर रात गरिमा कोल्ड स्टोर में भीषण अमोनिया गैस के रिसाव के बाद इमारत ध्वस्त हुई। जिससे किसानें का करोड़ो रुपए का आलू दब गया। जिससे किसानों के बीच अफरातफरी का माहौल बना। सुबह से ही किसानों ने आकर मुआवजे की की मांग करते हुए घाटमपुर-जहानाबाद रोड जाम कर दिया।
फतेहपुर : उत्तर प्रदेश में फतेहपुर स्थित जहानाबाद इलाके में नरायनपुर के निकट रविवार (3 अप्रैल) की देर रात गरिमा कोल्ड स्टोर में भीषण अमोनिया गैस के रिसाव के बाद इमारत ध्वस्त हुई। जिससे किसानें का करोड़ो रुपए का आलू दब गया। जिससे किसानों के बीच अफरातफरी का माहौल बना। सुबह से ही किसानों ने आकर मुआवजे की की मांग करते हुए घाटमपुर-जहानाबाद रोड जाम कर दिया।
हुआ भारी नुकसान
-घटना के समय कोल्ड स्टोर में फंसे 42 कर्मचारियों में कुछ की माने तो जिस समय हादसा हुआ उस समय भगदड़ मची।
-सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगाए किसानों को लाठी चार्ज करने की धमकी दी।
-पुलिस वालों ने बाद में मान-मनौवल के साथ आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया।
-यहां काम करने वाले बिहार के मजदूरों का कहना है कि हादसे की वजह से उनका काम छिन गया है और उनके खाने पीने तक की यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है।
मांगा मुआवजा
गैस के रिसाव और बिल्डिंग गिरने के बाद नुकसान हुए हजारों किसानों के आलू के मामले को लेकर जब कोई भी सरकारी अमला और कोल्ड स्टोरेज के मालिक नहीं आए तो किसानों ने जहानाबाद अमौली मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।
अफसर भी बोलने से बचें
-सूत्रों की मानें तो कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 1 लाख बोरी की है।
-जबकि इसमें करीब पौने दो लाख बोरी आलू डम्प करा दिया गया था।
-इसमें प्रशासन की अनदेखी भी सामने आ रही है।
-हादसे की वजह कहीं ना कहीं क्षमता से अधिक आलू का भंडारण बताया जा रहा है।
-कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव और ढही इमारत के मामले में कही न कही मानक विहीन होने का मामला सामने आ रहा है।
-लेकिन इस मामले में जिले के जिम्मेदार अफसर कुछ भी बोलने से बच रहे है।