पशु तस्करों ने दरोगा को रौंद कर मारा, चौकी से 500 मीटर दूर की घटना

Update:2016-08-05 10:35 IST

जौनपुर सराय पोख्ता चौकी पर तैनात दरोगा त्रिलोकी तिवारी को पशु तस्करों ने वैन से रौंद कर मार डाला। पशु तस्करों ने पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर दरोगा की हत्या कर दी। बता दें कि दरोगा त्रिलोकी तिवारी पशु तस्करों का पीछा कर रहे थे तभी इस घटना को अंजाम दिया गया। दरोगा की हत्या के बाद आरोपी पशु तस्कर फरार हो गए।

Tags:    

Similar News