वाराणसी: बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में देने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप की नजर में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया में कुछ भी नहीं है। मीडिया ने उसे हीरो बना दिया है। अनुराग के साथ उनके भाई अभिनव कश्यप भी काशी आए थे। दोनों भाई सोमवार को बीएचयू के विमेन कॉलेज के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर आयोजित व्याख्यान में शामिल हुए।
कन्हैया के सवाल पर भड़के अनुराग
-मीडिया ने जब कन्हैया पर फिल्म बनाने को लेकर सवाल किया तो अनुराग भड़क गए।
-कहा, उसमें नायक जैसा कुछ भी नहीं है। उसे मीडिया ने नायक बनाया है।
-सवालों से झल्लाए अनुराग ने यहां तक कह दिया कि वे बीएचयू और जेएनयू के बारे में कुछ नहीं जानते।
-कहा, मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं।
अभिनव ने भी भाई का किया समर्थन
-फिल्म दबंग की सफलता से सुर्खियों में आए डायरेक्टर-प्रोडयूसर अभिनव कश्यप के लिए कन्हैया कुछ भी नहीं है।
-उसमें हीरो बनने लायक कोई गुण नहीं है।
-उल्टे मीडिया से पूछा, उसने किया क्या है ? क्यों उसे हीरो बनाया जा रहा है ?
-उन्होंने भी कहा, वे न बीएचयू में कभी रहे और न कभी जेएनयू गए।