वाराणसी की सब्जियां विदेशों तक: सीधी उड़ान से जुड़ा कृषि निर्यात, आज से आगाज

वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सब्जियों की पहली खेप रवाना की गई। इस खेप में 1000 किलोग्राम कार्गो शामिल था

Update:2021-01-19 22:48 IST

लखनऊः हरी मटर और रामनगरभंटा (गोल हरा बैंगन) सब्जियों की पहली खेप को आज 19 जनवरी को एयरइंडिया एक्सप्रेस के विमान से शारजाह के लिए रवाना किया गया।

एपीडा की पहल - अरब देशों के लिए रवाना हुए बानारस की सब्जियां

इस खेप को वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना किया गया। इस खेप को एपीडा के अध्यक्ष और केंद्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस खेप में 1000 किलोग्राम कार्गो शामिल था जिसमें हरी मटर, और रामनगरभंटा जैसी सब्जियां थीं।

ये भी पढ़ें- नसीमुद्दीन थे होमगार्ड्स में सहायक कमांडर, तो राजभर बेचते थे चूहा मार दवा

वाराणसी हवाई अड्डे से सीधा निर्यात शुरू हो जाने के बाद अब वाराणसी हवाई अड्डे से कृषि उत्पादों का और भी अधिक निर्यात करने का मार्ग प्रशस्तय हो गया है जिनमें वाराणसी क्षेत्र एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के जीआई उत्पादों का निर्यात करना भी शामिल है।

बानारस से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीआई (भौगोलिक संकेत) उत्पादों को बढ़ावा देने और हमारे स्थानीय उत्पादों को ‘लोकल से ग्लोबल’ बनाने पर विशेष जोर दिया था, उसे ध्यान में रखते हुए एपीडा के अध्यक्ष डॉ. एम. अंगामुथु ने रामनगरभंटा (गोल हरा बैंगन) के खेतों का दौरा किया, जो अनेक अद्वितीय उत्पादों में से एक है और जो जीआई प्रमाणीकरण प्राप्तर करने की प्रक्रिया में है तथा जिसकी पहचान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रचार के लिए की गई है।

ये भी पढ़ें-वाराणसी: मुस्लिम युवती इकरा ने पेश की मिसाल, राम मंदिर निर्माण के लिए किया दान

पूर्वी उत्तर प्रदेश चारों ओर जमीन से घिरा है और निकटतम समुद्री बंदरगाह एक हजार किलोमीटर दूर हैं। इस स्थिति में हवाई अड्डे के जरिए निर्यात का एक विकल्प इस क्षेत्र के किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और निर्यातकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News