Banda News: एनडीए सरकार के सहयोगी अपना दल एस ने बबेरू थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की, जानें क्या है मामला
Banda News: एनडीए सरकार के सहयोगी अपना दल एस पार्टी (Apna Dal S) बांदा के पदाधिकारियों ने बबेरू थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह को हटाने की मांग की है।
Banda News: एनडीए सरकार के सहयोगी अपना दल एस पार्टी (Apna Dal S) बांदा के पदाधिकारियों ने बबेरू थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह को हटाने की मांग की है। आपको बता दें कि पूरा मामला बबेरू थाना (Baberu police station) अंतर्गत रगौली गांव का है। जहाँ पर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष रामनरेश पटेल के भाई की पत्नी स्नेहलता ने 6 वर्ष पहले एक आवासीय प्लाट 2255 वर्ग मीटर का वर्षा पत्नी नारायण सिंह से खरीदी थी। जिसमे गांव के रामसजीवन पुत्र भूरा जो नारायण सिंह के चाचा है 1/२ के हिस्सेदार है जिनकी भूमि खाली पड़ी हुई है।
ये है पूरा मामला
प्रार्थी के भाई की पत्नी की रजिस्ट्री सुदा जमीन पर बीते शनिवार के दिन जबरन अवैध कब्जा करना चाहता था। प्रार्थी तत्काल बबेरू थाना पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया, और अपनी बात को थाना प्रभारी के समक्ष रखा, तभी थानाअध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने अपना दल एस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश पटेल को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज और फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया।
धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने की धमकी
जिससे अपना दल एस पार्टी सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने आक्रोश जाहिर करते हुए आज पुलिस अधीक्षक बांदा और डी आई जी चित्रकूट धाम मंडल को शिकायती पत्र देकर थाना प्रभारी के खिलाफ कानूनी करवाई करते हुए तत्काल हटाने की मांग की। मांग ना माने जाने पर सहयोगी अपना दल एस पार्टी के लोगो ने धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मौके पर रामनरेश पटेल जिलाध्यक्ष, अजय सिंह पटेल जिला महासचिव, रामफेर पटेल जिलाऊपाध्यक्ष बांदा, अरुण कुमार पटेल विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस बबेरू, ओमप्रकाश सिंह, राजकिशोर पटेल, शेख रज्जन मंसूरी, मो. शाबान मंसूरी, कृष्णेंद्र पटेल, राजेंद्र सिंह पटेल, शिशिर सिंह, रावेंद्र सिंह पटेल, दयाराम, कांतिलाला, अशोक कुमार, सीताराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।