बरेली : एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से एमपी असदुद्दीन ओवैसी रविवार को बरेली पहुंचे। जहां ओवैसी ने मौलाना तौकीर रजा से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर केंद्र सरकार और जम्मू सरकार पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को भी सलाह दी।
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान हमारी फ़िक्र करना छोड़ दे और पाकिस्तान पहले अपने घर की आग को बुझाए। ओवैसी ने जम्मू में कर्फ्यू में राहत की बात भी कही।
ओवैसी ने कहा
-ओवैसी ने कहा कि नवाज शरीफ का जो बयान है उस पर मैं कहना चाहूंगा कि जिंदगी मांग कर लाए थे चार दिन, दो आरजू में कट गए दो इंतजार में।
-आठ महीने में दो बार मैंने पार्लियामेंट में कहा है जब भी कोई आतंकी मारा जा रहा था उसके जनाजे में हजारो लोग शिरकत कर रहे थे।
-इस बात को वहां की हुकूमत ने और केंद्र सरकार ने सीरियस नहीं लिया जिसके कारण आज ये हालात हैं।
यह भी पढें ... ओवैसी को बड़ा झटका, महाराष्ट्र में AIMIM की मान्यता हुई रद्द
कश्मीर मुद्दे में अटल जी के समय में जो किया गया वही करना चाहिए
-ओवैसी ने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में लोग मारे गए सरकार की पॉलिसी क्या है ये नहीं समझ आ रहा।
-16 दिन से कर्फ्यू लगा है लोग परेशान हैं, सरकार कर्फ्यू में राहत दे।
-अटल जी के समय में कश्मीर मुद्दे में जो किया गया था, वही किया जाना चाहिए।