Assembly Election Results 2018 live: मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर

मध्यप्रदेश- कांग्रेस110 बीजेपी109अन्य11, राजस्थान- कांग्रेस99 बीजेपी77 अन्य 23, छत्तीसगढ़- कांग्रेस65 बीजेपी19 अन्य06, तेलंगाना- टीआरएस94 कांग्रेस+20 अन्य 8, मिजोरम- एमएनएफ24 कांग्रेस06 अन्य10

Update:2018-12-11 09:48 IST

मध्यप्रदेश- कांग्रेस110 बीजेपी110 अन्य11,

राजस्थान- कांग्रेस99 बीजेपी73 अन्य27,

छत्तीसगढ़- कांग्रेस66 बीजेपी14 अन्य10,

तेलंगाना- टीआरएस92 कांग्रेस+22 अन्य5,

मिजोरम- एमएनएफ26 कांग्रेस05 अन्य9

नईदिल्ली: पांच राज्यों में विधान सभाचुनाव मतगणना में जारी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। जल्द ही नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी पर बढ़त बना ली है। तीनों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है। तेलंगाना में टीआरएस काफी आगे निकल गई है। वहीं मिजोरम में भी एमएनएफ की सरकार बनती दिख रही है। इन चुनावों को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है।

AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रायन गुट्टा की सीट जीत ली है। हैदराबाद संसदीय क्षेत्र में आने वाले इस विधानसभा सीट पर सबसे पहले रिजल्ट आया है।

मिजोरम: मुख्यमंत्री ललथनहवला हारे

मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला चंपाई दक्षिण सीट से हार गए हैं, एमएनएफ के टीजे ललनुंतलुएंगा जीते

 

Tags:    

Similar News