Hathras News: एक्सरसाइज करते वक्त हुई युवक की मौत

Hathras News: युवक की एक्सरसाइज करते वक्त हालत बिगड़ गई। अचेत हालत में परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोते हुए शव लेकर घर चले गए।;

Report :  G Singh
Update:2025-02-06 20:38 IST

एक्सरसाइज करते वक्त हुई युवक की मौत (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस जनपद के इगलास रोड गांव कारस निवासी युवक की एक्सरसाइज करते वक्त हालत बिगड़ गई। अचेत हालत में परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोते हुए शव लेकर घर चले गए। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

जनपद के अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव कारस निवासी 18 वर्षीय नारायन कुमार पुत्र दिनेश कुमार गुरुवार की सुबह घर पर एक्सरसाइज कर रहा था। एक्सरसाइज करते करते अचानक से उसकी हालत बिगड़ गई और वह अचेत होकर वहीं पर गिर गया।

यह देख परिजनों के होश उड़ गए। घर पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई। उसे स्थानीय डॉक्टर को भी दिखाया गया, लेकिन उसे चेत नहीं आया। जिस पर परिजन युवक को बेहोशी की हालत में आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने युवक को देखा। काफी जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोग सन्न रह गए और फिर रोने-बिलखने लगे। इसके बाद परिजन रोते हुए शव लेकर घर चले गए। यहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। युवक की मौत से गांव व परिवार में मातम छा गया।

हर दिन करता था एक्सरसाइज

यहां पर परिवार के लोगों ने बताया कि युवक अपने आप को फिट रखने के लिए हर दिन एक्सरसाइज करता था। जिससे उसमें काफी फुर्ती थी, लेकिन गुरुवार को अचानक से एक्सरसाइज करते वक्त उसकी हालत बिगड़ गई और फिर उसकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News