Hathras News: सड़क हादसे में सगे भाईयों सहित मौसा की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया

Hathras News: हाथरस जंक्शन-जलेसर मार्ग पर मंगलवार की सुबह गांव बधराया के निकट ईको ने बाइक व स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें दो सगे भाईयों सहित उनके मौसा की दर्दनाक मौत हो गई।;

By :  G Singh
Update:2025-04-15 13:03 IST

hathras News (photo: social media )

Hathras News: हाथरस जंक्शन-जलेसर मार्ग पर मंगलवार की सुबह गांव बधराया के निकट ईको ने बाइक व स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें दो सगे भाईयों सहित उनके मौसा की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दोनों भाई व उनका मौसा जनपद एटा के जलेसर स्थित गांव चिरगवा में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।

कैसे हुआ हादसा

मुरसान के गांव नगला पदू निवासी नारायण हरि की ससुराल एटा जनपद के जलेसर स्थित गांव चिरगवा में है। सोमवार शाम को नारायण हरि के दोनों पुत्र 24 वर्षीय अमित व 22 वर्षीय सुमित बाइक से अपनी ननिहाल तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। मंगलवार की सुबह दोनों भाई बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। वहीं स्कूटी सवार उनके मौसा योगेश अपने पुत्र निमेश के साथ अपने गांव सिकंदराराऊ शिव कालोनी के लिए आ रहे थे। बाइक और स्कूटी आगे पीछे चल रही थी। बताते हैं कि गांव बधराया पुलिया के पास इको ने पहले बाइक व फिर स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें चारों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।

सगे भाईयों व मौसा की मौत

सूचना पर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सक ने दोनों भाईयों के अलावा उनके मौसा को मृत घोषित कर दिया। सगे भाईयों व मौसा की मौत हो जाने की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजनों सहित तमाम ग्रामीण एकत्रित होकर जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां शवों को देखने के बाद कोहराम मच गया। जिला अस्पताल से निवेश को गंभीर हालत में चिकित्सक ने अलीगढ़ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया।

बुझ गए घर के दोनों चिराग

नारायण हरि खेती बाड़ी करते है,जबकि उनके परिवार में पत्नी रजनी के अलावा दोनों पुत्र थे। बड़ा पुत्र गांव में बुकसेलर की दुकान करता था,जबकि छोटा पुत्र मर्चेन्ट नेवी में विशाखापटनम में तैनात था। सड़क हादसे में दोनों पुत्रों की दर्दनाक मौत हो जाने की जानकारी लगते ही पति-पत्नी बेसुध हो गए। पोस्टमार्टम हाउस पर अपने दोनों पुत्रों के शवों को देखकर पिता दहाड़े मार मारकर रोने बिलखने लगा। ग्रामीणों ने मृतकों के पिता को सांत्वना दी।

छह दिन पूर्व आया था छुट्टी लेकर

नारायण हरि का छोटा पुत्र सुमित पढ़ने में काफी होशियार था। कई साल से वो फोर्स में जाने की तैयारी कर रहा था। करीब ढ़ाई साल पूर्व उसकी नौकरी मर्चेन्ट नेवी में डबल ए की पोस्ट पर लगी। छोटे पुत्र की नौकरी लग जाने के बाद परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। करीब छह दिन पूर्व सुमित बीस दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था। दोनों पुत्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तो वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

Tags:    

Similar News