Hathras News: कैंटर की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साली की मौत, परिवार में छाया मातम

Hathras News: सादाबाद से एसी का काम करके हाथरस लौट रहे बाइक सवार जीजा-साले को चंदपा थाने के निकट कैंटर ने टक्कर मार दी।;

By :  G Singh
Update:2025-04-14 11:13 IST

 कैंटर की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साली की मौत, परिवार में छाया मातम (social media)

Hathras News: सादाबाद से एसी का काम करके हाथरस लौट रहे बाइक सवार जीजा-साले को चंदपा थाने के निकट कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने जीजा साले को मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए। यहां पर मृतकों के परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। दोनों परिवारों में मातम छा गया।

कैसे हुआ हादसा

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव किन्दौली निवासी 24 वर्षीय बृजमोहन पुत्र इंद्रपाल सिंह एसी मैकेनिक का काम करता था। उसकी करीब डेढ़ साल पहले ही मथुरा के होली गेट से शादी हुई थी। बृजमोहन रविवार को अपने 19 वर्षीय साले त्रिवेश पुत्र दिनेश निवासी होली गेट मथुरा को साथ लेकर सादाबाद में एसी ठीक करने के लिए गया था। जीजा-साले एसी का काम करके सादाबाद से बाइक पर सवार हो हाथरस लौट रहे थे। इसी दौरान अलीगढ़ की ओर से आ रहे के कैंटर ने थाना चंदपा के निकट बाइक सवार जीजा-साले में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। हादसा रात को करीब 2 बजे हुआ। यहां पर पुलिस पहुंच गई।

पुलिस ने दोनों घायलों को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों की भीड़ लग गई। युवकों की मौत से दोनों परिवारों में मातम छा गया।

Tags:    

Similar News