Jalaun News: बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

Jalaun News: जालौन मैं दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां देर शाम बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत और महिला समेत तीन घायल हो गए।;

Report :  Afsar Haq
Update:2025-02-06 20:41 IST

one dead and three injured as Two bikes collided in Konch Kotwali Jalaun news in hindi (Photo: Social Media)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन में दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जहां देर शाम बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत और महिला समेत तीन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर हालत नाज़ुक होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर

जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र में दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां गुरुवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने हुई हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है मध्यप्रदेश के रावतपुरा निवासी दिव्यांशु (18) अपनी मां पिंकी (36) को लेकर बाइक से कोंच स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था। तभी नदीगांव रोड पर तूमरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए ।

पुलिस मामले की जांच कर रही

सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को कोंच सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने रमाकांत 22 वर्ष निवासी रूपपुरा को मृत घोषित कर दिया। उसके साथ बैठा रामकिशन गंभीर रूप से घायल हो गया।साथ ही दूसरी बाइक पर सवार दिव्यांशु व उसकी मां पिंकी भी घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सीएचसी भर्ती कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने बताया कि दो बाइक की टक्कर में एक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News