पंचायत चुनाव: रायबरेली में बीजेपी-सपा-बसपा ने उतारे उम्मीदवार
रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तीनों सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी लड़ा रही है।
रायबरेली : साल 2022 में Assembly elections are going to be held in Rae Bareliके लिए होने वाले चुनाव से पहले यूपी पंचायत चुनाव काफी माने रखते हैं। सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने भी इस चुनाव में कमर कस रखा है। बीजेपी दिल्ली-यूपी के बाद अब गांव की सरकार में अपना दखल रखना चाहती है। इस बीच सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में जहां बीजेपी फ्रंटफुट पर है वहीं लोकसभा चुनाव में रायबरेली के रूप में एक सीट पाकर आंसू पोछने वाली कांग्रेस बैकफुट पर है। रविवार को नामांकन का अंतिम दिन भी समाप्त हो गया लेकिन कांग्रेस की लिस्ट तक जारी नहीं हुई।
तीनों पार्टियां सभी सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी लड़ा रही
आपको बता दें कि, रायबरेली जिले में कुल 53 वार्ड हैं। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तीनों सभी सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी लड़ा रही है। लेकिन कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में पार्टी एक अदद भी प्रत्याशी नही उतार चुकी। यहां की पूरी मानिटिरिंग स्वयं सोनिया गांधी की बेटी एवं यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी करती हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कही यह बात
अभी प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी असम और तमिलनाडु में पार्टी की नैया पार लगाने में जुटी हैं। इस बाबत जानकारी करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि हमारे प्रत्याशी लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाम इसलिए डिस्कोज नही किया गया है कि नाम डिस्क्लोज होने पर भाजपा हमारे प्रत्याशियों के पर्चे खारिज करा सकती थी। पर्चा जांच जारी है, जैसे ही स्कूट्निग खत्म होगी हम सूची जारी कर देंगे।
आगामी 15 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर चौपाल सजी हुई
गौरतलब हो कि पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रायबरेली कलेक्ट्रेट के एडीएम प्रशासन कोर्ट में जिला पंचायत के 52 वार्डो के लिए 886 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। जबकि ब्लाक मुख्यालय में 988 ग्राम सभाओं के लिए 7473 लोगो ने अपनी उम्मीदवारी ठोकी है। वहीं बीडीसी की 1301 सीटों के लिए 6136 लोग मैदान में ताल ठोक रहे है। 988 ग्राम सभाओं की 12416 वार्डो के लिए 11905 लोगो ने पर्चे भरे हैं। दो दिनों तक चले नामांकन के बाद कलेक्ट्रेट और ब्लाक मुख्यालय पर नामांकन पत्रों की जांच का अब काम चल रहा है। गांवों में आगामी 15 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर चौपाल सजी हुई है।
रिपोर्ट : नरेन्द्र सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।