Hapur News: हापुड़ डीएम ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, जरुरतमंद लोगों को बाटे कंबल,कहा तिमारदारों को दे प्राथमिकता

Hapur News डीएम प्रेरणा शर्मा अपने प्रशासनिक अमले के साथ ठंड के हालातों के साथ सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे जीवन गुजार रहे लोगों से मुलाकात कर उनके हालात जानने और जरूरतमंदों को कंबल बांटने निकलीं। न्यूज़ ट्रेंककी टीम भी डीएम के काफिले के साथ रही।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-12-12 23:05 IST

 Hapur News ( Pic- Newstrack)

Hapur News :- गरीबों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डीएम ने प्रशासनिक अफसरों के साथ बृहस्पतिवार रेन बसेरे का निरिक्षण कर ठंड सें बचाव हेतु व्यवस्थाओ का जायजा लिया।उन्होंने रैन बसेरों व शेल्टर होम का निरीक्षण किया। रेलवे रोड पर ठिठुरते गरीबों को कंबल बांटे। शासन की नीति के अनुसार रेन बसेरो को जन उपयोगी बनानें व अलाव जलाए जाने सें सबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कंबल पाकर चेहरे पर आई मुस्कान

डीएम प्रेरणा शर्मा अपने प्रशासनिक अमले के साथ ठंड के हालातों के साथ सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे जीवन गुजार रहे लोगों से मुलाकात कर उनके हालात जानने और जरूरतमंदों को कंबल बांटने निकलीं।न्यूज़ ट्रेंककी टीम भी डीएम के काफिले के साथ रही। डीएम नगर में स्थित रेलवे रोड पहुंची।साथ ही निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। निराश्रित असहाय सड़क के किनारे पटरियों पर सोने वाले व्यक्तियों को कंबल दिए गए साथ ही रैन बसेरे और शेल्टर होम में रहने हेतु प्रेरित किया, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुले आसमान के नीचे रात काटने वाले व्यक्तियों को रैन बसेरा वह शेल्टर होम में पहुंचाया जाए। इस दौरान कबंल मिलने के बाद असहाय व जरूरतमंदों के चहरे पर खुशी देखने को मिली। उन्होंने रैन बसेरा में ठहरे हुए व्यक्तियों से वार्ता कर उनका हाल जाना। उन्होंने रैन बसेरों में आने व जाने वाले लोगों के लिए बिस्तर खाली और समुचित व्यवस्था क्षमता के अनुसार सभी रैन बसेरे में लोगों को रखने की निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खुले आसमान में रात गुजारने वाले लोगों को रैन बसेरा व शेल्टर का निरिक्षण किया ।

क्या बोली डीएम हापुड़?

डीएम ने वार्ता करते हुए बताया कि एसडीएम सदर सहित नगर पालिका अधिकारियों से कहा गया है,कि साफ-सुथरे रजाई, गददे, गरम पानी, साफ-सफाई, अलाव की व्यवस्था के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय रैन बसेरे के बाहर संकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बोर्ड पर लिखवाया जाए कि रैन बसेरे में ठंड से बचाव को उचित व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। रैन बसेरे का प्रचार-प्रसार करने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिससे आमजन को जानकारी हो सके और वह खुले आसमान में सोने के बजाय रैन बसेरे का लाभ उठा सकें।डीएम ने मातहतों को निर्देश दिए कि अलाव जलवाने और कंबल बांटने का काम जारी रहना चाहिए। इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान यह अधिकारी रहें मौजूद

एडीएम हापुड़ संदीप कुमार, सदर एसडीएम अंकित कुमार व नगर पालिका के अधिकारी सहित कर्मचारी मौके पर मौजूद रहें।

Tags:    

Similar News