ATS ने किया असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर को गिरफ्तार, गलत तरीके से बनाता था पासपोर्ट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस की एटीएस टीम ने राजधानी लखनऊ में सहायक पासपोर्ट अधिकारी सुधाकर रस्तोगी को गलत तरीके से पासपोर्ट बनवाने और उसकी श्रेणी बदलवाने के मामले में गुरूवार 13 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया ।
सुधारकर को भारतीय दंड विधान की धारा 419/420/467/468/471 और 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है ।
गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने पिछले 27 मार्च को लखनऊ के पांच स्थानो पर दविश देकर पासपोर्ट कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से पैसा लेकर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने तथा कुछ लोगों के सामान्य पासपोर्ट को जाली दस्तावेजों के आधार पर ECNR पासपोर्ट में तब्दील कराने के प्रकरण में छह लोगों को गिरफ्तार किया था । इनके पास से कुल 73 पासपोर्ट , लैपटाप , कम्प्यूटर प्रिन्टर और अन्य अवैध कागजात आदि बरामद हुए थे ।