Etawah News: बेखौफ़ चोरों के हौसले बुलंद, दरोगा के घर को बनाया निशाना
Etawah News: भरथना इलाके में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां चोरों ने एक दरोगा के घर पर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया और मौके से फरार हो गए।
Etawah News: उत्तर प्रदेश ले जनपद इटावा में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे चोरी की मामले भी अब सामने आने लगे हैं। चोर ठंड का फायदा उठाकर घरों को चोरी का निशाना बना रहे हैं और पुलिस को खुली चुनौती दे भी रहे हैं। ऐसा ही कुछ भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर में देखने को मिला। जहां चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए कि जनता की रक्षा करने वाली पुलिस के ही घर पर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
बताते चलें कि कृष्णा नगर में रहने वाले दरोगा विनोद यादव अलीगढ़ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। विनोद यादव कभी-कभी अपने आवास पर आते थे और उसके बाद ताला लगा कर चले जाते थे। वहीं विनोद कुमार अपने घर पर आये और ताला लगाकर चले गए। इसी का फायदा उठाकर चोर शनिवार और रविवार की देर रात घर में दाखिल होने के लिए मैन गेट पर लगे तालों को तोड़ा और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर चले गए।
लाखों का सामान ले गए चोर
मामले को लेकर पता चला कि चोरों ने दरोगा के घर पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। ठीक उसी के सामने कस्बा इंचार्ज समसुल हसन का आवास भी बना हुआ है। चोरों को पुलिस का किसी भी तरीके का डर नहीं रहा और उन्होंने पुलिस वाले की घर पर ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। वहीं इस मामले में दरोगा विनोद यादव के भांजे पंकज यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह घर हमारे मामा का है और यहां पर हमारे मामा कभी-कभी आया करते हैं।
वह उत्तर प्रदेश पुलिस में अलीगढ़ में एसआई के पद पर तैनात हैं। आज हम लोगों ने घर के ताले टूटे देखे तो इस मामले में मामा को जानकारी दी। वहीं पता चला कि दरोगा के घर से चोर 65000 नगद, एक सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी, चांदी के आभूषण समेत घरेलू सामान ले गए। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।