Etawah News: जान से मारने की नीयत से महिला पर की फायरिंग, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
Etawah News: पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए अभियुक्त पर आरोप लगा कि उसने जान से मारने की नीयत से एक महिला के ऊपर गोली चलाई जिससे वह घायल हो गई।;
जान से मारने की नीयत से महिला पर की फायरिंग, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Etawah News: इटावा में जसवंत नगर पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया गया। पकड़े गए अभियुक्त ने एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से उसके घर पर गोली चलाई। गोली गलती से उसकी पत्नी को लग गई जिसके बाद महिला घायल हो गई। इस मामले में महिला के पति ने थाने में शिकायत की और पुलिस ने कार्रवाई भी की।
वादी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
बताते चलें कि मामला जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला केशो गांव का है। यहां पर रहने वाले नीरज कुमार ने 1 मार्च 2025 को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें बताया था कि दिनांक 25.02.2025 वादी की रुचिन तथा उसका भाई रोहित पुत्रगण कलक्टर सिंह निवासी गुलाबवाडी थाना जसवन्तनगर के साथ गुलाबवाडी में बैठकर शराब पीते समय आपस मे कहासुनी एवं मारपीट हो गयी थी, जिसको लेकर रुचिन व रोहित उपरोक्त ने वादी को देख लेने व जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी सूचना मैने पुलिस को नही दी । 28 फरवरी की रात के समय करीब 10.00 बजे रुचिन व रोहित मोटरसाइकिल से मेरे गांव नगला केशो आये और मेरे घर के सामने आकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी जिससे 01 गोली मेरी पत्नी के सिर पर लगी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी ।
पकड़े गए अभियुक्त ने कबूला जुर्म
गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त रोहित पुत्र कलेक्टर सिंह ने बताया कि दिनांक 25.02.2025 को मैं और मेरा भाई रुचिन व नीरज तीनों बैठकर गुलाबवाडी मे शराब पी रहे थे । इसी दौरान नीरज से हम दोनो भाईयों की कहासुनी व मारपीट हो गयी थी,उसी दिन हम दोनो भाइयो ने नीरज को देख लेने व जान से मारने की धमकी दी थी ।
दिनांक 28.02.2025 को हम दोनो नीरज से हुयी कहासुनी व झगड़ा का बदला लेने हेतु ग्राम नगला केशो नीरज के घर पर गये तथा अपने अपने तमन्चे से जान से मारने के उद्देश्य से नीरज के घर पर फायर किये । जिस पर नीरज की पत्नी को गोली लग गयी तथा हम लोग मौके से भाग गये थे ।
घटना में प्रयुक्त बरामद तमंचे के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि फायरिंग की उक्त तमन्चा मैंने जमुनाबाग से बलरई जाने वाले मार्ग पर सडक के किनारे झाडियों में छुपा दिया है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशांदेही पर जमुनाबाग से बलरई जाने वाले मार्ग पर सडक के किनारे झाडियों से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, , 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।