Prayagraj CCTV Video: बीजेपी पार्षद और पति पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से हुआ वार, 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Prayagraj CCTV Video: बुधवार बीती रात बीजेपी पार्षद और उनके पति पर जानलेवा हमला हो गया। इस मामले में 10 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया;
Deadly attack on BJP leader
Attack On BJP Councilor: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीजेपी पार्षद और उनके पति पर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आई है। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटे आई हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब एक बजे के आसपास फाफामऊ की भाजपा पार्षद रिंकी यादव (BJP Councilor Rinki Yadav) और उनके पति रामकुमार यादव (Ram Kumar Yadav) पूर्व महानगर उपाध्यक्ष भाजपा की दबंगों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। लाठी-डंडे से वार में बीजेपी पार्षद, पति रामकुमार यादव और भतीजे सचिन यादव को चोटें आई हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
बताया जा रहा है कि दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते मौका पाकर रिंकी यादव और उनके पति रामकुमार यादव पर हमला कर दिया। जब हमला हुआ तो रामकुमार बीती देर रात विवाह के कार्यक्रम से लौट रहे थे। फिलहाल इस मामले में फाफामऊ पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही कुछ अज्ञातों के खिलाफ भी एफआईआर हुई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज में पार्षद पति पर दर्जन भर हमलावरों को हमला करते देखा जा सकता है। बता दें रिंकी यादव प्रयागराज के फाफामऊ वार्ड से बीजेपी पार्षद हैं और उनके पति राम कुमार यादव भी बीजेपी के नेता हैं।
क्या है पूरी घटना?
पार्षद पति रामकुमार यादव ने घटना के बारे में बताया कि बुधवार रात वह परिवार की बारात में शामिल होने के बाद स्कॉर्पियो से अपने घर लौट रहे थे। तभी घर से कुछ ही दूर पहले दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडों से उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीखपुकार सुनकर पार्षद रिंकी यादव बचाव करने के लिए पहुंची। इस पर लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो हमलावर उनकी सोने की चेन छीनकर और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गई। फिलहाल मामले में नामजद 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। घटना से इलाके में तनाव बरकरार है।
मामले में थानाध्यक्ष फाफामऊ आशीष सिंह सिसोदिया का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। उनके गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।