Auraiya News: मिठाई को डिब्बे के साथ तोलते समय टीम ने पकड़ा, कर दी करवाई

Auraiya News: औरैया में लगातार घटतोली के मामले सामने आ रहे थे, जहां ग्राहकों को मिठाई के नाम पर डिब्बे के साथ तोलकर देने का काम किया जा रहा था। इस बात की जानकारी बांट और माप टीम को हुई तो मौके पर पहुंच गई जहां पर जांच पड़ताल शुरू की।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-10-25 14:54 IST

Auraiya News (Pic- Newstrack)

Auraiya News: औरैया में लोगों से ठगी करने के मामले में आज बाट-माप टीम सड़कों पर उतरी, जहां कई दुकानदार अपने ग्राहकों को डिब्बे के साथ मिठाई भी तौलकर दे रहे थे। इसके बाद अधिकारियों द्वारा दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

दिवाली से पहले चलाया गया अभियान

औरैया जिले में लगातार घटतोली के मामले सामने आ रहे थे। जहां पर ग्राहकों को मिठाई के नाम पर डिब्बे के साथ तोलकर देने का काम किया जा रहा था। इस बात की जानकारी बाँट तथा माप टीम को हुई तो मौके पर पहुंच गई जहां पर जांच पड़ताल शुरू की। दरअसल दिवाली का त्यौहार आने वाला है और इससे पहले भाई की दुकान पर तौल को लेकर छापेमारी शुरू हो गई है। यहां बाँट तथा माप टीम शहर में मिठाई की दुकान पर पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। देखा गया है कि कुछ दुकानदार मय डिब्बे की मिठाई को कॉल कर लोगों तोलकर देने का काम कर रहे थे।वरिष्ठ निरीक्षक वांट तथा माप, गया प्रसाद यादव ने बताया कि सुभाष चौराहे पर रमाकांत और मुरली स्वीट्स हाउस पर निरीक्षण के दौरान ग्राहकों द्वारा खरीदी गई मिठाई के डिब्बों की दोबारा तौल की गई, जिसमें डिब्बे का वजन मिठाई से अलग पाया गया।

दुकानदारों को दी गई चेतावनी

ग्राहकों को ठगने वाले मिष्ठान के दुकानदारों को आदेश दिए गए हैं कि सरकार की तरफ से सीधे आदेश है कि आप जब भी मिठाई को किसी को दें तो डिब्बे का वजन नहीं जोड़ा जाएगा। अगर आप डिब्बे को मिठाई में जोड़ते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही जनता से भी अपील की गई कि अगर आप किसी भी मिठाई की दुकान पर पहुंचते हैं और अगर वह मिठाई के साथ डिब्बे को तोलता है तो इसकी शिकायत हमें कर सकते हैं। वही बाँट और इलेक्ट्रिक मीटर को भी चेक किया गया है।जिसमें किसी भी तरीके की गड़बड़ी नहीं मिली।

Tags:    

Similar News