Auraiya News: बाल शिक्षा राज्य मंत्री ने शिक्षकों को किया सम्मानित, जल्द होगा समस्याओं का समाधान
Auraiya News: औरैया में शिक्षक सम्मान समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महिला कल्याण और शिक्षा राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला पहुंची जहां पर उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित करने का काम किया।;
Auraiya News: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण और राज्य शिक्षा मंत्री प्रतिभा शुक्ला पहुंची जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के मंडलीय बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर योगी सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला पहुंची। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना के साथ में हुआ। इस दौरान सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य और शिक्षकों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान शिक्षको और प्रधानाध्यापको के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान देखने को मिली।
प्रतिभा शुक्ला ने शिक्षकों को किया सम्मानित
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची प्रतिभा शुक्ला ने शिक्षकों को सम्मानित करने का काम किया। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी कई समस्याओं के बारे में शिक्षा राज्य मंत्री को जानकारी दी तो वही प्रतिभा शुक्ला ने आश्वासन दिया है कि शिक्षकों को जो भी समस्याएं हो रही हैं उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का काम किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी, प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री, एमएलसी डॉक्टर सीमा शाक्य, परिषद के संरक्षक डॉक्टर रामचंद्र दीक्षित, समेत 500 के करीब अध्यापक और शिक्षक मौके पर मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में शिक्षकों और प्रधानाध्यापको को सम्मानित किए जाने के बाद दोनों ने प्रतिभा शुक्ला और कार्यक्रम का आयोजन करने वाले लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया।