Auraiya News: शहर में निकली सशक्त सन्यासी पदयात्रा, हिंदुओं से की जागरूक होने की अपील

Auraiya News: औरैया में आज भारी संख्या में भगवा वस्त्र पहने लोग सड़कों पर निकले। जहां पर उन्होंने हिंदुओं को जगाने के लिए पदयात्रा निकाली और इस पदयात्रा के तहत हिंदुओं से जागरूक होने की अपील की।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-15 16:06 IST

Auraiya News

Auraiya News: औरैया में हिंदुओं को जगाने के लिए सशक्त सन्यासी पदयात्रा निकाली गई। यात्रा के तहत हिंदूवादी संगठन शामिल हुए जिन्होंने हिंदुओं को यात्रा के तहत जागने की कोशिश की।

शिव शक्ति अखाड़ा के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा

औरैया में आज भारी संख्या में भगवा वस्त्र पहने लोग सड़कों पर निकले। जहां पर उन्होंने हिंदुओं को जगाने के लिए पदयात्रा निकाली और इस पदयात्रा के तहत हिंदुओं से जागरूक होने की अपील की। बताते चलें कि कस्बा सहार में शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख मधुराम के द्वारा इस यात्रा को रवाना किया गया। यात्रा का शुभारंभ सीताराम वाटिका से शुरू होकर बिधूना तिराहे से होते हुए गेस्ट हाउस पर समापन हुई। इस यात्रा को लेकर शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख मधुराम ने कहा है कि हम हिंदुओं को जगाने आए हैं हिंदुओं को जगा कर ही जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारा मकसद है कि सभी हिंदुओं को एकजुट किया जाए सभी जातियों को एक साथ लाया जाए।जिससे हमारा धर्म मजबूत हो सके।

यात्रा के दौरान दिखाई दिए शास्त्र

शिव शक्ति अखाड़ा के द्वारा निकाली गई यात्रा के दौरान कुछ लोगों के हाथ में शास्त्र भी दिखाई दिए। जिसमे फरसा, तलवार, त्रिशूल समेत अन्य हथियार दिखाई दिए। यात्रा को लेकर बताया गया कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा को निकाल रहे हैं हमारा मकसद है हिंदुओं को जगाना। वही इस यात्रा के दौरान किसी भी तरीके का अपद्रव्य ना हो सके जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल का भी पहरा देखने को मिला। यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। जिनमे में काफी जोश देखने को मिला। इस यात्रा के समापन के दौरान लोगों ने कि वह एकजुट होकर रहेंगे और जात-पात को खत्म करने का काम करेंगे। क्योंकि हिंदू बिखरा हुआ है उसे जोड़ने का काम किया जाएगा।

Tags:    

Similar News