Auraiya News: दो कारे की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोग हुए घायल
Auraiya News: औरैया में कार का टायर फटने के बाद सामने से आ रही दूसरी कार से कार टकरा गई। इस घटना में दोनों कार में सवार चालक बुरी तरीके से घायल हो गए।;
two people injured due to Two cars collided in Phaphunda Achalda road Auraiya news in hindi (Photo: Social Media)
Auraiya News: औरैया में दो वाहनो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों वाहनो की चालक गंभीर रूप से घायलों के जिन्हें उपचार के तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आमने-सामने टकरा गई दो कार
औरैया में कार का टायर फटने के बाद सामने से आ रही दूसरी कार से कार टकरा गई। इस घटना में दोनों कार में सवार चालक बुरी तरीके से घायल हो गए। बताते चलें कि मामला फफूंद-अछल्दा मार्ग की है। यहां शुक्रवार को अछल्दा की ओर से एक कार आ रही थी। वहीं दूसरी कार फफूंद की ओर से आ रही थी तभी अचानक से दोनों गाड़ियों की चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। वही आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे जहां कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में घायल हुए लोगों के बारे में पता चला कि कुदरकोट के रहने वाले सीटू यादव दुर्घटना का शिकार हुए हैं तो वही दूसरा चालाक अनिल कुमार है जो कि किचकिरियापुर इलाके का रहने वाला है। घटना के बाद पुलिस अस्पताल में पहुंची जहां पर दोनों घायलों का हाल-चाल लिया। वहीं पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया था कि दोनों गाड़ियों की चालक का संतुलन बिगड़ गया था और उसके बाद दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई और इससे दोनों चालक घायल हो गए। दोनों वाहनों को थाने मिलकर खड़ा कर दिया गया है। वही परिवार के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।