Ambedkar Nagar News : धार्मिक स्थलों पर उमड़ रही भीड़, कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां

Ambedkar Nagar News : लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद से लोग कोरोना की किसी गाइडलाइन का अनुपालन करते नहीं देखे जा रहे हैं।

Report :  Manish Mishra
Published By :  Shraddha
Update:2021-07-19 13:44 IST

धार्मिक स्थलों पर लोग कोरोना गाइड लाइन की उड़ा रहे धज्जियां

Ambedkar Nagar News : कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री (Prime minister) से लेकर विशेषज्ञ व आईसीएमआर भले ही चेतावनी जारी कर चुके हों लेकिन लोगों में इसका कोई डर देखने को नहीं मिल रहा है। लॉकडाउन (Lockdown) में दी गई छूट के बाद से लोग कोरोना की किसी गाइडलाइन का अनुपालन करते नहीं देखे जा रहे हैं।

बात चाहे बाजार की हो अथवा धार्मिक स्थलों की हो, यंहा पर लोग भीड़ के साथ बिना मास्क के देखे जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को रोकने की सरकार की मंशा कैसे सफल हो सकेगी यह एक बड़ा सवाल है। जिला प्रशासन (District Administration) भी सरकार के निर्देशों का अनुपालन करवा पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है ।

पुलिस महकमे द्वारा कभी कभी बिना मास्क लगाए चलने वाले लोगों का चालान कर कोरम पूरा कर लिया जाता है। इसके नाम पर कभी-कभी जांच अभियान छेड़ दिया जाता है लेकिन दुकानों अथवा सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाली भीड़ के विरुद्ध कार्यवाही करने का कभी भी जोखिम कोई नहीं उठा रहा है। कुछ दिन पूर्व ही समाजवादी पार्टी द्वारा सभी ब्लाक मुख्यालयों पर किए गए आंदोलन में भी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई लेकिन जिला प्रशासन ने किसी भी स्थान पर महामारी एक्ट के तहत कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया ।

धार्मिक स्थल शिव बाबा में सुबह होते ही भारी भीड़ पहुंचने लगती है। यहां आने वाली भीड़ के पास ना तो मास्क होता है और ना ही सैनिटाइजर। यंहा सोशल डिस्टेंसिंग का कोई अनुपालन नहीं किया जाता है । आम जनता के साथ-साथ दुकानदार भी इसके प्रति पूरी तरह बेपरवाह देखे जाते हैं। इस धार्मिक स्थल पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तो लगाई जाती है लेकिन वह केवल मोबाइल पर गेम खेलने में ही व्यस्त देखे जाते हैं ।

धार्मिक स्थलों पर लग रही भारी भीड़ व कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन ना किए जाने से जिले में संक्रमण फैलने का गम्भीर खतरा बना हुआ है। यदि प्रशासन के साथ-साथ जनता की यही लापरवाही जारी रही तो वह दिन दूर नहीं जब जिले को एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन की तरफ जाने को मजबूर होना पड़ेगा। शिव बाबा के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश गोस्वामी का कहना है कि लोगो से कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करने की लगातार अपील की जाती रहती है लेकिन लोग इसके प्रति गम्भीर नहीं हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News