Amethi News : आवास में धांधली पर मुख्य विकास अधिकारी का बड़ा एक्शन, निलंबित हुए पंचायत सचिव

अमेठी में मुख्य विकास अधिकारी ने आवास में धांधली की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सचिव के ऊपर कार्यवाही की है।;

Published By :  Ashiki
Update:2021-07-21 17:59 IST

आवास का निरीक्षण करते मुख्य विकास अधिकारी

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आवास में धांधली को लेकर पंचायत सचिव को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने का मामला प्रकाश में आया है। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर ने आवास में धांधली की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सचिव के ऊपर कार्यवाही की है। फिलहाल यह तो एक बानगी के तौर पर है। जनपद में ऐसा कोई भी गांव नहीं होगा जहां पर आवास में धांधली का मामला ना हो।

मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद अंतर्गत जामो विकासखंड क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम सभा का है। विगत दिनों ग्रामीणों ने आवास में धांधली को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान और प्रधान पंचायत सचिव के ऊपर धांधली का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि पैसा लेकर अपात्रों को आवास का आवंटन किया गया है। पात्र व्यक्ति आवास के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, जिसे मुख्य विकास अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए कल्याणपुर गांव में चौपाल लगाकर समस्याओं का सुनने का फैसला किया।

चौपाल में हुआ खुलासा

मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर की अध्यक्षता में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अमेठी, सहायक अभियन्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अमेठी, एवं खण्ड विकास अधिकारी, जामों के साथ विकास खण्ड जामों की ग्राम पंचायत कल्यानपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। जन सामान्य की शिकायतों को संज्ञान में लेकर मौके पर ही उसका निस्तारण भी किया गया।आवश्यक कार्यवाही करायी गयी। चौपाल में अपात्रों को आवास आवंटन किये जाने विषय पर शिकायत प्राप्त हुयी। जिसकी मौके पर ही स्थालीय जांच की गयी। जांच में पाया गया कि कतिपय ऐसे व्यक्तियों को जिनके पास पक्का मकान है उन्हे आवास दिया गया है।

आरोपी पंचायत सचिव राज कुमार

वीडीओ की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले में ग्राम पंचायत में तैनात पूर्व के निलंबित पंचायत सचिव राम कुमार को शासकीय अभिलेख ग्राम पंचायत में हस्तगत् न करने के मामले में जामों थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी, जामों को दिया गया। खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता की तहरीर पर बीडीओ राजीव गुप्ता की तहरीर पर तत्कालीन सचिव राम कुमार के खिलाफ अपराध संख्या 182 धारा 409 आई पी सी अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

मनरेगा सहित अन्य कार्यों की जांच जारी

वर्ष 2021-22 में अपात्रों को आवास आंवटन किये जाने हेतु वर्तमान में तैनात ग्राम विकास अधिकारी रंजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कराने का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिया गया।इसके अतरिक्त ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों के साथ साथ पंचायत भवन की जांच हेतु सहायक अभियन्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अमेठी को निर्देशित किया गया।उपरोक्त मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कल्याणपुर गांव के कई लोगों ने आवास मनरेगा जिस पर हमने गांव में चौपाल लगाया वहां लोगों ने शिकायत किया जिस का निरीक्षण किया गया आवास में व्यापक पैमाने पर धांधली होने से पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News