Amethi News: अमेठी में 14 लाख की स्मैक पकड़ी गई, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Amethi News: अमेठी पुलिस ने चौदह लाख कीमत की स्मैक के साथ जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया। तस्कर के खिलाफ अमेठी थाने में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-10-26 20:35 IST

पकड़ा गया आरोपी पुलिस के साथ। 

Amethi News: अमेठी पुलिस ने चौदह लाख कीमत की स्मैक के साथ जिला बदर अपराधी को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। स्मैक तस्कर के पास 240 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। तस्कर के खिलाफ अमेठी थाने में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

अमेठी जनपद में अवैध स्मैक का कारोबार बहुत तेजी से चल रहा है। अवैध स्मैक की लत से समाज के युवा पीढ़ी का भविष्य गर्त में जा रहा है। जहां स्मैक की लत में जकड़े लोग जहां समाज में हेय दृष्टि से देखे जाते हैं वही पैसे के साथ उनका परिवार भी टूट रहा है।

अमेठी पुलिस इन दिनों अवैध स्मैक के कारोबार को लेकर सख्त हो गई है। पुलिस ने चार दिन के अंदर ये दूसरी कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अपराधी राहुल सरोज पुत्र कर्मराज निवासी कटरा राजा हिम्मत सिंह थाना व जनपद अमेठी को धम्मौर रोड़ अमेठी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से कुल 240 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। स्मैक तस्कर के खिलाफ अमेठी थाने में एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई है। इसके अतिरिक्त गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत भी कार्यवाही हुई है। पकड़े गए युवक का पुराना अपराधिक इतिहास भी है।इसके खिलाफ गंभीर धाराओं में चार अन्य मुकदमे भी पंजीकृत हैं।

आपको बताते चलें कि चार दिन पूर्व ही प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी श्याम सुन्दर एवं प्रभारी एसओजी धीरेन्द्र वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर अभय प्रताप सिंह उर्फ तूफान सिंह पुत्र शीतला प्रसाद निवासी ग्राम परसावा थाना व जनपद अमेठी को मंशीगंज रोड अमेठी से लगभग आधा किलो अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस के द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। इतनी बड़ी कार्यवाही से इस व्यवसाय में लिप्त सरगनाओं की कमर टूट गई है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News