Amethi News: वहशी पति की हैवानियत, पत्नी को डंडे से पीटकर मार डाला, चार साल पहले हुई थी शादी
Amethi News: अमेठी में वहशी और जल्लाद पति ने अपनी पत्नी को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।;
Amethi News: अमेठी में पति का क्रूर चेहरा सामने आया है। जहां एक वहशी और जल्लाद पति ने अपनी पत्नी को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मृतका के परिजनों ने पति पर प्रेम प्रसंग में लिप्त होने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज कर जांच में जुट गई है।
मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले (Amethi District) का है। जहां अमेठी थाना क्षेत्र (Amethi Police Station Area) के राय पुर फुलवारी (Rai Pur Phulwari) सलामत अली का पुरवा निवासी भैया राम की पुत्री प्रियंका को उसके पति ने ससुराल में आकर ठंडे से पीट कर मरणसन्न कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक प्रियंका की शादी चार वर्ष पूर्व पड़ोस के जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर में हुई थी। मृतका का एक तीन वर्षीय पुत्र भी है।
प्रेम प्रसंग का लगा आरोप
मृतक की छोटी बहन लक्ष्मी ने बताया कि मेरी बहन के पति का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध है। उसके चक्कर में मेरी बहन को आए दिन तंग किया करते थे। अपनी कमाई का हिस्सा भी भाभी को दे देते थे। लक्ष्मी ने बताया कि मेरी बहन का पति कुछ दिनों से बाहर नौकरी के लिए गया था। उस दौरान उसके पति की भाभी और मां मेरी बहन को मारती पीटती थीं। दो दिन पूर्व मार पीट कर घर से भगा दिया था। मंगलवार को दोपहर मेरी बहन के पति मेरे घर आए और मेरी बहन की डंडे से पीट कर हत्या कर दी।
सीओ ने कार्यवाही के दिए निर्देश
पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी अमेठी अर्पित कपूर ने बताया कि अमेठी थाना क्षेत्र के राय पुर फुलवारी में प्रियंका की हत्या कर दी गई। पीएम की कार्यवाही की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी। घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021