Amethi News: अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने खोला विकास का पिटारा, करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

Amethi News Today: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक द्विवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची हैं। आज उन्होंने यहां विकास का पिटारा खोला और करोड़ों की योजनाओं की सौगात अमेठीवासियों को भेंट की।

Published By :  Shreya
Update:2021-12-05 14:28 IST

स्मृति ईरानी (फोटो साभार- न्यूजट्रैक) 

Amethi News Today: केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) एक द्विवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) पहुंची हैं। आज उन्होंने जहां अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विकास का पिटारा खोल कर करोड़ों रुपयों की योजनाओं की सौगात अमेठीवासियों को दिया। वहीं कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना भी साधा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunaav) को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अमेठी में पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं। आज उन्होंने कांग्रेस पर हमला (Smriti Irani Targeted Congress) करते हुए कहा कि यदि अमेठी से कांग्रेस का सांसद (Congress Ka Sansad) होता तो यहां 14 लाख लोगों को मुफ्त का राशन (Muft Rashan) ना मिलता। आगे उन्होंने कहा कि जो मुफ्त की वैक्सीन (Free Covid Vaccine) लग रही है भाजपा सरकार (BJP Government) में ही संभव है।  

(फोटो- न्यूजट्रैक) 

PM मोदी की वजह से संभव हुआ मुफ्त वैक्सीन व राशन

उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा की अपने दिल पर हाथ रख कर आप लोग बताएं कि यदि कांग्रेस का सांसद होता आज मुफ्त में वैक्सीन लगती या ना लगती। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से संभव हो पाया है। आज गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ना होते तो ना ही गरीबों को वैक्सीन लगती ना ही उन्हें मुफ्त राशन मिलता।

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि यहां की जनता 30 साल से इंतजार कर रही थी कि सांसद और विधायक मिलकर क्षेत्र का विकास करें। आज मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि सांसद और विधायक आप सब के आशीर्वाद से एक मंच पर खड़े हैं और क्षेत्र का विकास हो रहा है।  

(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

अमेठीवासियों के लिए केंद्रीय मंत्री ने खोला विकास का पिटारा

आगामी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पूर्व BJP अमेठी में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों को चारों खाने चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। रविवार को अपने अमेठी दौरे पर पहुंची स्मृति इरानी (Smriti Irani Ka Amethi Daura) ने तिलोई विधानसभा (Tiloi Vidhansabha) पहुंच कर विकास का पिटारा खोल दिया। वहां उन्होंने नव निर्मित बस स्टॉप (Bus Stop) का लोकार्पण कर आम जन मानस को समर्पित किया।

वहीं उन्होंने विधानसभा तिलोई में 272 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 47 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जहाँ पर तिलोई के बस स्टाप पर डीएम और बीजेपी विधायक राजा मयेंक्श्वर शरण सिंह ने पुष्प देकर किया स्वागत किया। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News