कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई 'अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन' की वर्षगांठ
भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ में कांग्रेस के अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में सरधना विधानसभा में मार्च निकाला..
मेरठ। भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ (Quit India Movement 79th anniversary ) में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में जनपद की सरधना विधानसभा में 'भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च' सैकड़ों कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मार्च निकाला। मार्च बिनौली कस्बे से शुरू होकर सरधना कस्बे के मुख्य बाजारों मे निकाला गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अजित सिंह दौला रहे।
सरकार ने देश की महंगाई से कमर तोड़ दी
जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कांग्रेस ने अंग्रेजों के आज ही के दिन भारत छोड़ो आंदोलन हुआ था, जिसके चलते भारत को आजादी मिली आज ही के दिन शुरू हुए इस भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च से ही देश मे भाजपा को कांग्रेस उखाड़ने का काम करेगी। अजित सिंह दौला ने कहा सरकार ने देश की महंगाई से कमर तोड दी हर वर्ग महंगाई की मार झेल रहा है। कांग्रेस पर प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि "भाजपा गद्दी छोड़ो" कार्यक्रम 10 अगस्त को भी जारी रहेंगे।
ये नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष इकरामुद्दीन अंसारी, जितेंद्र पांचाल, शेर मोहमद, वसी अहमद, सत्य प्रकाश शर्मा, महेंद्र शर्मा, बबीता गुर्जर ,रुस्तम सैफी , यूसुफ अंसारी, शेखर त्यागी, सय्यद राणा, रोहित राणा, देशपाल गुर्जर, योगी जाटव , पिंकी तालियां ,अरविंद तालियान ,मतीन रजी, राकेश कुशवाहा, आशाराम, आतिफ मंसूरी, रघु प्रताप ,नसीम राजपूत, सुमित विकल, सपना सोम, खतीब रिजवी, अरुण त्यागी ,हरिओम त्यागी, नवीन गुर्जर, हर्ष ढाका ,प्रशांत चौधरी ,मोहित सांगवान ,जुबैर खान, ताहिर अंसारी, जोन उपाध्याय आदि शामिल रहे।
पैदल मार्च का जगह -जगह स्वागत हुआ
इधर शहर में भाजपा गद्दी छोड़ो दो दिवसीय मार्च कार्यक्रम के तहत मेरठ महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा मेरठ कैंट विधानसभा में बॉम्बे बाज़ार हनुमान चौक से सदर बाजार से होते हुए दालमंडी चौक तक मार्च किया गया। पैदल मार्च का जगह जगह स्वागत हुआ। लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिला व उन्होंने अपना समर्थन भी दिया। मार्च की अगुवाई कर रहे महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार के छदम राष्ट्रवाद से जनता त्रस्त है। सरकार लोकतांत्रिक विरोध को भी पचा नही पा रही है। उनके खिलाफ मुकदमे व संपत्ति जब्त करने की धमकी देती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता बीजेपी के मुखौटे को पहचान गयी है आने वाले विधानसभा के चुनाव में लोग इनको वोट की चोट करने को तैयार है।
इस मौके पर सयोंजक अखिल कौशिक, राज केसरी, मंजीत कोछड़, डॉक्टर कर्मेन्द्र सिंह, प्रदेश सचिव व प्रभारी नसीमखान,डॉक्टर यूसुफ कुरैशी, कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, सतीश शर्मा, हेमचंद ठेकेदार आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।