UP Election 2022: अमेठी से राजा संजय सिंह को टिकट मिलने से कई नेता नाराज, रश्मि सिंह ने जताया विरोध
UP Election 2022 : 2012 में बीजेपी की प्रत्याशी रहीं रश्मि सिंह (Bjp candidate rashmi singh protest) ने फेसबुक पर अपना विरोध भी जता दिया है।;
UP Election 2022 : वीवीआइपी सीट अमेठी (Amethi assembly seat) पर भारतीय जनता पार्टी (Bjp) के कार्यकर्ताओं का इंतजार खत्म हो गया है, पार्टी ने राजा संजय सिंह (BJP nominated Raja Sanjay Singh from Amethi seat) को यहां से उम्मीदवार बनाया है। जबकि उनकी पहली पत्नी मौजूदा विधायक रानी गरिमा सिंह (Rani garima singh) का टिकट काट दिया है। वहीं संजय सिंह (Sanjay Singh) को टिकट मिलने के बाद अमेठी में भाजपा के अंदर ही विरोध उठने लगा है।
2012 में बीजेपी की प्रत्याशी रहीं रश्मि सिंह (Bjp candidate rashmi singh protest) ने फेसबुक पर अपना विरोध भी जता दिया है। रश्मि सिंह को भी प्रत्याशी की रेस में आगे माना जा रहा था। वह काफी समय से अमेठी में प्रचार भी कर रही थीं, लेकिन आलाकमान ने राजा संजय सिंह पर भरोसा जताया और अब वह भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर एक बार फिर विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
अमेठी विधानसभा सीट पर पेंच फंसा
दरअसल बीजेपी ने अमेठी की 4 में से 3 सीट पर प्रत्याशी काफी पहले ही घोषित कर दिए थे। लेकिन अमेठी विधानसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ था। यहां मौजूदा विधायक गरिमा सिंह, राजा संजय सिंह, अमिता सिंह, राजेश मसाला, रश्मि सिंह, काशी तिवारी टिकट के प्रबल दावेदार थे। रविवार देर रात बीजेपी की जारी सूची में आखिरकार राजा संजय सिंह के नाम पर मुहर लग गई है।
रश्मि सिंह ने किया विरोध
वहीं, प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद बीजेपी के अंदर खाने में अब बगावत के सुर भी सुनाई देने लगे हैं। सबसे पहला नाम इसमें रश्मि सिंह का सामने आया है, उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसको जाहिर भी कर दिया है। रश्मि सिंह ने लिखा है कि "यह दुर्भाग्यपूर्ण है बीजेपी ने वफादारी पर रॉयल्टी को तरजीह दी"। उनके इस पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं और कोई बड़ा कदम भी उठा सकती हैं। रश्मि सिंह इससे पहले अमेठी से चुनाव लड़ चुकी हैं और वह अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय भी रहती हैं लेकिन उन्हें इस बार टिकट नहीं मिलने से मायूसी हाथ लगी है।
बसपा रागिनी तिवारी मैदान में हैं
रश्मि सिंह के अलावा कई और नाम हैं जो इस फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं। फिलहाल टिकट मिलने के बाद राजा संजय सिंह आज देर शाम तक अमेठी पहुंचेंगे और कल अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। संजय सिंह के यहां से मैदान में उतरने के बाद अब लड़ाई दिलचस्प हो गई है और उनके सामने सपा से पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महराजी देवी और बसपा रागिनी तिवारी मैदान में हैं जबकि कांग्रेस ने अभी अपना प्रत्याशी नहीं घोषित किया है।