UP Election 2022: अमेठी में सपा के दो प्रत्याशी बिना लड़े ही हार गए चुनाव, जानें क्या है पूरा मामला

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अमेठी में टिकट वितरण को लेकर सियासी गणित बैठाने में राजनीतिक पार्टियों को पसीने छूट रहे हैं। अमेठी में दो प्रयात्शी बिना चुनाव लडे ही चुनाव हार गए। समाजवादी पार्टी ने नामांकन के बाद ही दो प्रत्याशियों के टिकट काट दिए।;

Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-02-06 22:26 IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Amethi News: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में अमेठी जनपद की दो विधान सभा सीटों पर सपा नामांकन के बाद अपने दो प्रत्याशियों का टिकट काट दिया है। टिकट कटने की खबर से जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अचानक टिकट कटने से जिले में सपा (SP) की अंदरूनी कलह भी सामने आ गई है। समाजवादी कार्यकर्ता अपने-अपने समर्थकों के लिए टिकट के दावे अभी भी कर रहे हैं।

अमेठी जिले के चारों विधानसभा सीटों पर सपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी, जिसमें चारों प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिए थे। अचानक जगदीशपुर (Jagdishpur assembly seat) और तिलोई विधानसभा सीट (Tiloi assembly seat) पर प्रत्याशी बदलने की खबर से जिले में राजनीतिक हलचल बढ़ गई जगदीशपुर विधानसभा सीट (Jagdishpur assembly seat) से रचना कोरी को समाजवादी में प्रत्याशी घोषित किया था जिसके बाद अब उनके स्थान पर विमलेश सरोज को टिकट दिए जाने की बात सामने आ रही है।


नईम के स्थान पर मोहम्मद जावेद को दिया गया टिकट

वहीं, जगदीशपुर विधानसभा सीट (Jagdishpur assembly seat) से मोहम्मद नईम को प्रत्याशी घोषित किया गया था, दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था। नईम के स्थान पर मोहम्मद जावेद को टिकट दिया गया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव (District President Ram Udit Yadav) इस परिवर्तन की पुष्टि किया है। फिलहाल प्रदेश कार्यालय से जो पत्र वायरल हो रहा है, उसमें जगदीशपुर विधानसभा सीट (Jagdishpur assembly seat) से रचना कोरी के बदले विमलेश सरोज को प्रत्याशी बनाए जाने की बात दर्शाई गई है।

तिलोई विधानसभा से मो. नईम को दिया था सपा ने टिकट

कार्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार तिलोई विधानसभा (Tiloi assembly seat) से पहले सपा ने मो. नईम को टिकट दिया था। नईम कांग्रेस से गौरीगंज सीट (Gauriganj seat) से टिकट मांग रहे थे। जब उन्हें टिकट न मिलने का अंदेशा हुआ तो वे सपा के संपर्क में आ गए। अगले दिन उनका नाम सपा की द्वारा जारी लिस्ट में सामने आया। इसके पूर्व मोहम्मद नईम गौरीगंज विधानसभा (Gauriganj assembly seat) से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं। नईम 2017 का विस चुनाव गौरीगंज (Gauriganj assembly seat) से कांग्रेस (Congress) की ओर से लडे थे। वह सपा के मौजूदा विधायक राकेश प्रताप सिंह (SP MLA Rakesh Pratap Singh) से करीब 26 हजार वोट से पराजित हो गए थे। उन्होंने शुक्रवार को अपना पर्चा भी दाखिल कर दिया। गौर करने वाली बात यह रही कि उनका नामांकन पत्र जमा कराने जिला संगठन का कोई बड़ा सपा का पदाधिकारी नहीं आया था, जब मीडिया ने नामांकन के समय उनसे सवाल किया था कि सपा के जिला अध्यक्ष नहीं दिखाई दे रहे हैं तो उन्होंने जरूरी काम का हवाला दिया था।


वहीं, जगदीशपुर (Jagdishpur assembly seat) से घोषित प्रत्याशी रचना कोरी का भी नामांकन हो चुका है। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे थे। उनके स्थान पर अब विमलेश सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है। वह पार्टी की पुरानी कार्यकर्ता बताई जा रही हैं। जातीय समीकरण की बात करें तो तिलोई में लगभग 1.30 लाख मुस्लिम मतदाता हैं। जिनमें गुर्जर मुस्लिमों की अच्छी तादाद है। नईम सपा के लिए नए है। तिलोई नईम के लिए नया था। लिहाजा इनके चुनाव लड़ने पर इस वर्ग के मतों का कांग्रेस व सपा में बंटने की आशंका थी। इसका सीधा लाभ भाजपा को मिलता नजर आ रहा था। इस बंटवारे को रोकने के लिए हैदरगढ़ के जावेद खान को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। उनका कोई हाई प्रोफाइल नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता बताए जाते हैं।

तिलोई व जगदीशपुर में पार्टी ने बदले उम्मीदवार: जिलाध्यक्ष

पूरे मामले में सपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि तिलोई व जगदीशपुर में पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिया है। कई स्तर पर शीर्ष नेतृत्व की ओर सीटवार सर्वे कराया गया है। उसी के आधार पर परिवर्तन हुआ है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News