Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या पंचम दीपोत्सव की तैयारियां तेज, CM योगी रविवार को अयोध्या में लेंगे जायजा

Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या में होने वाले पंचम दीपोत्सव की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं इस दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या जायेंगे।

Report :  NathBux Singh
Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2021-10-30 16:17 GMT

अयोध्या पंचम दीपोत्सव: सीएम योगी कल अयोध्या पहुंचकर लेंगे जायजा

Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्या पंचम दीपोत्सव को लेकर चल रही तैयारियों के बीच कल (रविवार को) प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) स्वयं अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे। स्थानीय स्तर पर मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने दीपोत्सव से जुड़े मुख्य विभाग, नगर निगम, पर्यटन, विकास प्राधिकरण, सिंचाई बाढ़ खण्ड, विद्युत, सूचना, लोक निर्माण विभाग, परिवहन, राजकीय निर्माण निगम, लोहिया विवि, पंचायत, इवेंट मैनेजर्स, टेंट आदि विभाग के अधिकारियों एवं सहायकों को निर्देश दिया है 31 अक्टूबर (31 October) को सभी कार्यो को पूरा कर लें।

आयुक्त ने निर्देश दिया कि 1 नवम्बर एवं 2 नवम्बर को लेजर लाइट शो आदि की टेस्टिंग/रिहर्सल कराया जाय तथा 3 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम है यदि लेजर लाइट शो आम जनमानस नहीं देख पाता है तो उसके लिए 4 नवम्बर को इसी समय इसका पुनः शो किया जाय।

2 नवम्बर को 10 बजे से रिहर्सल शुरू करने के निर्देश

झाकियां और शोभायात्रा (floats and processions), ट्रक ट्राली आदि की व्यवस्थायें समय से सूचना, संस्कृति एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर लें, जिससे झांकियों का प्रत्येक दशा में 2 नवम्बर को 10 बजे से रिहर्सल शुरू हो जाय, क्योंकि उस दिन धनतेरस का त्योहार है, भीड़भाड़ न हो जिससे दो घंटे के अंदर पुनः वापसी हो जाये तथा अगले दिन मुख्य कार्यक्रम 3 नवम्बर के दिन मुख्य अतिथि द्वारा इन 11 झांकियों का शुभारम्भ किया जाय।


इन झांकियों के 300-400 कलाकार होते हैं, उन्हें भी सुरक्षात्मक दृष्टि से उचित सुरक्षा प्रदान किया जाय। इसके अलावा 2 पर्यटन विभाग की झांकियां आ रही हैं उनको भी समय से शुरू किया जाय।

सरयू होटल के पास स्थित हेलीपैड का निरीक्षण

उधर-जिलाधिकारी नीतीश कुमार (District Magistrate Nitish Kumar) ने पांचवें दीपोत्सव कार्यक्रम एवं ऐतिहासिक रूप से आयोजित किए जाने के स्टीकर दीपोत्सव से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियों का लिया जायजा। जिलाधिकारी ने दीपोत्सव को सकुशल आयोजन के दृष्टिगत सरयू होटल के पास स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया तथा बैरिकेडिंग के कार्य में तेजी लाने व समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके बाद जिला अधिकारी द्वारा दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम के कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क का निरीक्षण किया गया तथा आगंतुकों के बैठने व मीडिया के लिए मीडिया सेंटर को अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में प्रत्येक दशा में 1 नवम्बर तक तैयार करने का निर्देश दिया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News