Ayodhya News: पत्रकारों को अपना काम करने के लिए पूरी आजादी मिलनी चाहिए, एनयूजे की राष्ट्रीय कार्यसमिति
Ayodhya News: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों को अपना काम करने के लिए पूरी आजादी मिलनी चाहिए, लेकिन उन्हें आत्म संयम भी बरतना होगा।
Ayodhya: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (National Union of Journalists India) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव (Uttar Pradesh Information Commissioner Narendra Kumar Srivastava) ने कहा कि पत्रकारों को अपना काम करने के लिए पूरी आजादी मिलनी चाहिए, लेकिन उन्हें आत्म संयम भी बरतना होगा। कार्यक्रम के समापन के बाद देश के 19 प्रांतों से आए पत्रकारों ने हिस्सा लिया।
उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव (Uttar Pradesh Information Commissioner Narendra Kumar Srivastava) ने यह भी कहा कि पत्रकारों के समक्ष अनेक समस्याएं हैं, जिनसे वह बराबर लड़ रहे हैं और पत्रकारों की समस्याओं का सरकार को निदान करना चाहिए। एनयूजे के महामंत्री सुरेश शर्मा (NUJ general secretary Suresh Sharma) ने कहा कि देश में प्रेस काउंसिल का गठन मानकों के विपरीत किया गया है। ऐसे में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स दिल्ली (National Union of Journalists Delhi) में धरना व प्रदर्शन आयोजित करने जा रही है।
सूचना आयुक्त ने सरकार से मांग किया है कि जल्द से जल्द मीडिया काउंसिल का गठन किया जाना चाहिए और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून भी बनना चाहिए। समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्र (National President Manoj Mishra) ने कहा कि पत्रकार संगठनों को मिलजुलकर पत्रकारों की समस्याओं का निदान करना पड़ेगा। पत्रकारों को अपनी समस्याओं से निजात पाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।
सूचना आयुक्त ने अयोध्या में आयोजित इस समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण (Shri Ram temple construction) का मौके पर जाकर सभी डेलीगेट सदस्यों ने निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की। इसके लिए उन्होंने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चम्पत राय (General Secretary Champat Rai) और ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र (Trustee Dr. Anil Mishra) का आभार जताया। सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव (Uttar Pradesh Information Commissioner Narendra Kumar Srivastava) को कार्यक्रम के संयोजक त्रियुगी नारायण तिवारी ने सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपजा स्थानीय इकाई के महामंत्री ओम प्रकाश सिंह, नाथ बख्श सिंह, मनोज पांडेय, नरेंद्र देव पांडेय आदि मौजूद रहे।
पत्रकारों ने आज हनुमानगढ़ी एवं श्री राम जन्मभूमि पर रामलला का दर्शन पूजन किया तथा मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को भी देखा इस दौरान श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने वर्ष 2023 में मंदिर निर्माण पूर्ण हो होने की बात करते हुए अब तक किए गए मंदिर निर्माण के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए देश के पत्रकारों को जानकारी उपलब्ध कराएं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।