Milkipur By-Election Result: CM योगी की रैलियां... मंत्रियों के दौरे, कड़ी मेहनत के बाद BJP की प्रचंड जीत, सपा की मिली हार
Milkipur By-Election Result LIVE: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली है।;
Milkipur By-Election Result (Photo: Newstrack)
Milkipur By-Election Result LIVE: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला रहा। बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा था, जबकि समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट मिला था। यह चुनाव दोनों दलों की साख से जुड़ा था। भाजपा प्रत्याशी ने इस सीट पर बड़ी जीत हासिल की। वहीं, 15 साल बाद सपा को हार का सामना करना पड़ा।
Milkipu BY Election: बीजेपी के चंद्रभान पासवान को कुल 146397 वोट मिले हैं। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा वोट पाने वाले उम्मीदवार बने। जबकि सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को कुल 84687 वोट मिले। इसके साथ वह दूसरे पायदान पर रहे। इस तरह बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61710 वोटों से हराया है। वहीं आजाद समाज पार्टी कांशीराम के उम्मीदवार संतोश कुमार 5459 वोट के साथ तीसरे पायदान पर रहे।
Milkipur By-Election Result: मिल्कीपुर में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 43,010 वोटों से आगे चल रहे हैं। चंद्रभानु को अब तक 92,404 वोट मिले हैं, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 49,394 वोट मिले हैं।
Milkipur By-Poll Result: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान की जीत लगभग तय हो गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार को 64,064 वोट मिले हैं, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 29,483 वोट मिले हैं। चंद्रभानु पासवान अब तक 34,581 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Milkipur By-Election Result: मिल्कीपुर में आठवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को 41646 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 19568 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी है, जिसे 1239 वोट मिले हैं।
Milkipur By Election Result: भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा मिल्कीपुर का सकारात्मक परिणाम इस बात का प्रतीक है कि समाजवादी पार्टी का लोकसभा का अहंकार बुरी तरह टूट रहा है। उस समय अफवाहों के कारण कई इलाके प्रभावित हुए थे लेकिन अब मिल्कीपुर ने वास्तविकता में भाजपा के काम को स्वीकार किया है। समाजवादी पार्टी को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। दिल्ली में भी उनका (विपक्ष का) अहंकार टूट रहा है। भाजपा की सरकार बनने पर यमुना जी साफ होंगी।
Milkipur By-Poll Result: मिल्कीपुर विधानसभा 7वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को 41646, सपा को 19568 जबकि, आजाद समाज पार्टी को 1335 वोट मिले हैं। भाजपा अब 25378 मतों से आगे हो गई है। अभी तक 64453 वोटों की गिनती हुई है।
Milkipur By-Election Result 2025: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और यूपी में समाजवादी पार्टी से जनता परेशान हो गई है। इन्होंने जनता की भावनाओं के साथ खेला है, जो बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है, और सपा तथा आप को अपनी हार मान लेनी चाहिए। जैसे उत्तर प्रदेश में सपा का हाल हुआ, ठीक वैसे ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी का हाल होने वाला है।
Milkipur By-Election: छठवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। भाजपा 17047 वोट से आगे चल रही है।
Milkipur By-Poll Result: भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर सीट पर 11635 वोटों से आगे है। चौथे राउंड में चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से आगे चल रहे हैं।
Milkipur By-Poll Result: मिल्कीपुर उपचुनाव नतीजों पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनाएगी और मिल्कीपुर में भी बीजेपी जीत रही है।