Milkipur By-Election Result LIVE: दांव पर सपा की प्रतिष्ठा! मिल्कीपुर सीट पर भाजपा 25 हजार वोटों से आगे

Newstrack :  Network
Update:2025-02-08 10:33 IST
Live Updates - Page 2
2025-02-08 02:54 GMT

चुनाव परिणाम से पहले BJP प्रत्याशी चंद्रभानु पहुंचे मंदिर

Milkipur Chunav: चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां अपनी जीत के लिए पूजा-अर्चना की और हाथ जोड़कर भगवान से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उनकी प्रार्थना करते हुए तस्वीरें भी सामने आईं।

2025-02-08 02:12 GMT

30 राउंड तक चलेगी ग‍िनती

UP Upchunav result live: 414 मतदेय स्थलों की मतगणना 14 टेबल पर होने से करीब 30 राउंड गिनती चलेगी। रुझान सुबह 10 बजे से मिलने शुरू हो जाएंगे।

2025-02-08 01:49 GMT

सपा औऱ भाजपा से ये हैं उम्मीदवार

Milkipur ByElection Results: उपचुनाव में बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने अजित प्रसाद पर दांव खेला है, जो अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। वहीं, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को मैदान में उतारा है।

Tags:    

Similar News