Milkipur By-Election Result LIVE: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। यह चुनाव दोनों दलों की साख से जुड़ा हुआ है। क्या सपा इस सीट को बरकरार रख पाएगी, या बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी? हर पल के ताजा अपडेट और गिनती के नतीजे जानने के लिए पढ़ते रहें हमारी लाइव कवरेज।