Ayodhya News: भारतीय अर्थव्यवस्था स्वदेशी विकास मॉडल पर बढ़ रही आगे, बोले प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल
Ayodhya News: लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने हमारी अर्थव्यवस्था में जो आर्थिक अवसाद उत्पन्न किया उसके साथ ही नये विकास के अवसर भी प्रदान किए। हमारी अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भरता एवं स्वरोजगार के स्वदेशी विकास मॉडल पर आगे बढ़ रही हैं।;
Ayodhya News: भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) से संबंधित प्रारम्भिक विकास मॉडल भारतीय अर्थव्यवस्था की पूर्व आवश्यक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल नहीं रही। हम लोगों ने प्रारम्भिक आयोजन काल में विदेशी विकास मॉडल को अपनाया। जिससे हमारा अपना रोजगार एवं उपक्रम निरन्तर गिरावट की स्थिति में पहुंच गया। यह बात लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अर्थशास्त्र विभाग (Department of Economics) के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल (HOD Professor Manoj Kumar Agrawal) ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Rammanohar Lohia Avadh University) के ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) तथा ललित कला (फाईन आर्ट्स) संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 26 वें दीक्षांत समारोह के दृष्टिगत दीक्षांत सप्ताह के तहत ''भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास के नये स्रोत'' विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान को संबोधित करते हुए कही।
हमारी अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भरता एवं स्वरोजगार के स्वदेशी विकास मॉडल पर बढ़ रही आगे
प्रोफेसर मनोज कुमार अग्रवाल (HOD Professor Manoj Kumar Agrawal) ने कहा कोविड-19 महामारी ने हमारी अर्थव्यवस्था में जो आर्थिक अवसाद उत्पन्न किया उसके साथ ही नये विकास के अवसर भी प्रदान किए। आज हमारी अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भरता एवं स्वरोजगार के स्वदेशी विकास मॉडल पर आगे बढ़ रही हैं। आवश्यकता इस बात की हैं कि हम अपने लघु एवं कुटीर तथा कृषि आधारित ग्रामीण उद्योगों में निवेश को बढ़ाते रहे और उपभोग प्रवृत्ति के सापेक्ष मांग के अनुरूप ''एक जिला एक उत्पाद'' योजना के तहत विपणन एवं ब्रान्डिंग करते रहे जिससे अर्थव्यवस्था के लोग आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बन के साथ स्वयं के रोजगार को बढ़ाते हुए अन्य लोगों को रोजगार देने में सफल होंगे। यदि हमें अपनी अर्थव्यवस्था का समुचित विकास करना है तो हमें विकास के इन नये स्रोतों को अवश्य ही उपयोग करते हुए प्रोत्साहित करना होगा।
प्रोफेसर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने परिचर्चा की
विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रोफेसर विनोद कुमार श्रीवास्तव (Professor Vinod Kumar Srivastava) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि दीक्षांन्त सप्ताह (convocation week) के अन्तर्गत विशिष्ट व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था में विकास दर में आई गिरावट को दूर करने में विभिन्न नये स्रोत कैसे सहायक हो सकते है, पर परिचर्चा की गई। निश्चित रूप से मुख्य वक्ता का उद्बोधन कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार में अपना योगदान अवश्य करेगा।
तीन दिवसीय मनमोहक कला राष्ट्रीय प्रदर्शनी के बारे में बताया
विशिष्ट व्याख्यान संचालन फाइन आर्ट्स विभाग (Fine Arts Department) की सहायक आचार्य डॉ. सरिता द्विवेदी (Assistant Professor Dr. Sarita Dwivedi) ने दिया। उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित सार प्रस्तुत किया। डॉ. द्विवेदी (Assistant Professor Dr. Sarita Dwivedi) ने विभाग में लगी हुई तीन दिवसीय मनमोहक कला राष्ट्रीय प्रदर्शनी के बारे में बताते हुए अतिथियों को राष्ट्रीय प्रदर्शनी का भ्रमण भी कराया, जिसकी अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। विशिष्ट व्याख्यान में विभाग प्रो. आशुतोष सिन्हा ने उपस्थिति सभी सुधीजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रो. मृदुला मिश्रा, डॉ. प्रिया कुमारी, डॉ. अल्का श्रीवास्तव, आशीष प्रजापति, के साथ कर्मचारी विजय कुमार शुक्ला, शिव शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थिति रहे।
Ayodhya: अयोध्या में गुरुवार से सपा का जनजागरण अभियान, घर घर होगा जनसंपर्क
Ayodhya: कल से अयोध्या जनपद (Ayodhya District) की सभी विधानसभाओं में सपा (SP) की अलग अलग टीमें घर घर जाकर जन जागरण अभियान (public awareness campaign) चलाएगी। इसमें भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, बेरोजगारी, अपराध व मंहगाई को लेकर जनता से रुबरु होंगे। कल से शुरु होकर चुनाव तक लगातार जन जागरण अभियान (public awareness campaign) चलेगा।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडेय (sp former state minister pawan pandey) ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है प्रदेश में अराजकता, भ्रष्टाचार व महंगाई की भट्टी में प्रदेश को झोंक दिया है। प्रदेश के साथ-साथ अयोध्या भी छली गई, ठगी गई, लूटी गई, विकास के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया गया। एयरपोर्ट के नाम पर किसानों को धमकी देकर उनके परिवार को थाने में बैठा कर उनकी जमीनें लिखाई गई।
100 साल से काम कर रहे कारोबारियों की दुकानों पर चलाया बुलडोजर
अयोध्या (Ayodhya) में जो व्यापारी तीन पुश्तों से 100 साल से ज्यादा समय से कारोबार कर रहे थे उनकी दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। जिला प्रशासन दुकान के नाम पर दुकान देने का आश्वासन देकर बेवकूफ बनाता रहा। वहीं, व्यापारियों की रोजी रोटी व उनके भविष्य सरकार खिलवाड़ कर रही है।
अयोध्या में विकास के नाम पर कुछ नहीं। केवल अखबारों और चैनलों में करोड़ों रुपए का विज्ञापन दिखाई पड़ता है लेकिन जमीन पर कोई विकास नहीं हुआ। राम के नाम पर धर्म के नाम पर अयोध्या को ठगा गया और छला गया।मंहगाई लाने वाली सरकार, किसान विरोधी सरकार, भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली सरकार को हटाने में जनता सहयोग करें।
दोस्तों देश और दुनिया की बरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।