Ayodhya News: अयोध्या में कल होगा कवि सम्मेलन, देश के कई दिग्गज कवि होंगे शामिल
कल आयोध्या में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसमें देश के जाने-माने दिग्गज कवि को कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे..;
Ayodhya News: कल आयोध्या में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसमें देश के जाने-माने दिग्गज कवियों को कार्यक्रम में मौजूद रहने की संभावना व्यक्त कि जा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले ये कार्यक्रम हो रहा है। पूरा कार्यक्रम शहर के होटल कृष्णा पैलेस में शाम 6:00 बजे से शुरू होगा ।
उक्त कवि सम्मेलन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं कवि पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया है। इस आयोजन की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक अशोक सिंह ने बताया कब सम्मेलन के पूर्व अनेक जानी-मानी विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें सैकड़ों की संख्या शामिल है। पिछले कई दिन से कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है बरसात को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल का भी निर्माण कराया जा रहा है जिले में लगभग 10000 लोगों को इस कवि सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।
देश के जाने-माने कवि गणों को आमंत्रित किया गया है
इस सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि गणों को आमंत्रित किया गया है जिन्होंने सहमति प्रदान कर दिया है उसमें डॉ हरिओम पवार, सुरेंद्र वर्मा, डॉ अशोक बत्रा योगेंद्र शर्मा, महेश दुबे, डॉ रुचि चतुर्वेदी, श्रीकांत, मोहम्मद फखरुद्दीन अशरफ, शिव कुमार व्यास , प्रियंका राय, डॉ अरुण द्विवेदी आ , रहे हैं। सम्मेलन में अयोध्या के प्रमुख संत कमल नयन दास सुरेश दास, राजकुमार दास, भरत दास, डॉ मनोज चतुर्वेदी रामदास ज्ञान प्रकाश मिश्र के अलावा अति विशिष्ट की श्रेणी में कौशल जी प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध राजेंद्र प्रताप सिंह मंत्री ग्राम विकास उत्तर प्रदेश सरकार।
रमापति शास्त्री मंत्री समाज कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार विनय कटियार पूर्व सांसद कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा किया जाएगा। यह पूरा कार्यक्रम सांसद लल्लू जी के संरक्षक में संपन्न हो रहा है इसके अलावा प्रमुख लोगों में सदस्य नीति आयोग के दीपक अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा शेष नारायण मिश्र एवं सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी के अलावा स्थानीय स्तर के विधायक व विशिष्ट जन उपस्थित रहेंगे। इन सब का स्वागत मसूदा ब्लाक के प्रमुख अभिषेक सिंह द्वारा किया जाएगा इस कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल जी हैं जिन के संयोजन में यह पूरा कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।