Indian Railways Special Train: दिल्ली से 950 बुजुर्गों को लेकर तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन पहुंची रामनगरी
Indian Railways Special Train: अयोध्या दौरे (Ayodhya doura) पर आये दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind Kejriwal) ने राम जन्म भूमि परिसर से ही की थी।
Indian Railways Special Train: दिल्ली (Delhi) से 950 बुजुर्गों को लेकर तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन (Tirth yatra special train) पहुंची अयोध्या । अयोध्या (Ayodhya) में हुआ भव्य स्वागत। बीते दिनों अयोध्या दौरे (Ayodhya doura) पर आये दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind Kejriwal) ने राम जन्म भूमि परिसर से ही की थी दिल्ली से अयोध्या (Delhi to ayodhya) बुजुर्गों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा। अयोध्या पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने दिल्ली सरकार की प्रशंसा की। बोले अरविंद केजरीवाल पहले सीएम जिन्होंने बुजुर्गों का रखा ध्यान। अयोध्या में तीर्थ यात्रियों के रुकने और भोजन का भी प्रबंध किया है दिल्ली सरकार ने। अयोध्या के सभी पौराणिक स्थलों पर बुजुर्गों को कराएंगे दर्शन और पूजन। कल अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना होगी ट्रेन।
संत समिति के अध्यक्ष कन्हैया दास पंचतत्व में विलीन
अयोध्या। रामजन्म भूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले संत समिति के अध्यक्ष कन्हैया दास का पार्थिव शरीर पहुंचा अयोध्या। कल पटना के महावीर कैंसर इंस्टीट्यूट में हुआ था संत समिति के अध्यक्ष कन्हैया दास का निधन। लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार पहुंचे सनकादिक आश्रम। कन्हैया दास को दी श्रद्धांजलि। अयोध्या के प्रमुख संत रंग महल पीठाधीश्वर रामशरण दास। दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास। वेद मंदिर के महंत राम नरेश दास। समेत विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी समेत शोक व्यक्त करने वालों की लगी भीड़ । संत समाज में शोक की लहर। आज सरयू तट पर हुआ महंत कन्हैया दास का अंतिम संस्कार।
महामंडलेश्वर संत हरचरण दास की जन्मशताब्दी पर आयोजन
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या मैं जानकी घाट स्थित अभय दाता हनुमान मंदिर में चल रहे बाल्मीकि रामायण कथा के साथ साथ महामंडलेश्वर संत हरचरण दास की जन्मशताब्दी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। महीनों से चल रहे भगवत कथा अन्य वितरण नेत्र शिविर व भंडारे के कार्यक्रम में हजारों लोग लाभ पाकर लाभान्वित हो रहे हैं। जानकी घाट स्थित जानकी हरिहर सेवा सदन ट्रस्ट एवं अभय दाता हनुमान मंदिर के सिद्ध संत स्वामी हरि चरण महाराज का जन्म शताब्दी समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। अयोध्या के संत महंत गृहस्थ बाल्मीकि रामायण की कथा का रसास्वादन कर कृतार्थ हो रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में बाहर से आए महाराज जी के भक्त गण नितिन भाई रायचूरा मनु भाई मुंबई, नितिन भाई कक्कड़, दिलीप भाई, विजय भाई, मक्कू भाई, राजू भाई आदि का कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान है।साकेत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं को प्राचार्य कर रहे छात्रों को गुमराह करने का आरोप।अयोध्या। साकेत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं को प्राचार्य द्वारा गुमराह किए जाने के आक्रोश में छात्र नेताओं द्वारा प्राचार्य के कच्छ के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया और छात्र नेता इमरान हाशमी व अजय मिश्रा द्वारा प्राचार्य व कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित बात कही गई है। इस मौके पर छात्र नेता इमरान हाशमी, अजय मिश्रा, सूर्यभान आजाद, आयुष सिंह कुंदन, अनिल सोनकर , जितेंद्र यादव, अत्यंत यादव, आकिब जावेद सानू, अभिषेक मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, शुगम तिवारी, आदि छात्र नेता मौजूद रहे।
दुष्कर्म के बाद हुई थी 6 साल बच्ची की हत्य
अयोध्या। 6 साल की बच्ची की हत्या का खुलासा। अयोध्या एसएसपी शैलेश पांडे ने किया खुलासा। दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या। दुष्कर्म व हत्या के आरोप में दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। आरोपियों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर शव को बोरे में भरकर फेंका तालाब में। थाना पटरंगा के हुसैनगंज जखोली गांव का मामला।
Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021