Badminton Court :मंत्री ब्रजेश पाठक ने बैडमिंटन कोर्ट का किया शुभारंभ, कहा- खेलकूद की भावना बढ़ाती है आपसी एकजुटता

Badminton Court : शहरों में कोरोना का संक्रमण अब धीरे धीरे कम होता दिख रहा है। कोरोना का संक्रमण कम होते ही सभी चीजें पूर्व की तरह खुलने लगी हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update:2021-09-14 21:47 IST

बृजेश पाठक ने यूपी प्रेस क्लब में बैडमिंटन कोर्ट का किया शुभारंभ

Badminton Court : उत्तर प्रदेश के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक (Justice Minister Brajesh Pathak) ने यूपी प्रेस क्लब परिसर में बैडमिंटन कोर्ट (Badminton Court) का पुनः शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण (Corona virus) के कारण विगत डेढ़ वर्ष से यहां सामाजिक और अन्य गतिविधियां काफी सीमित हो गयी थीं। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का संकट कम हो रहा है प्रेस क्लब (Press Club) में सामाजिक और अन्य रचनात्मक गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी है।


ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने यूपी प्रेस क्लब परिसर (UP Press Club Complex) में कहा कि पत्रकारों की दिनचर्या काफी व्यस्त रहती है। इसके बीच स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बहुत आवश्यक है। प्रेस क्लब में बैडमिंटन कोर्ट (Badminton Court) बहुत अच्छा है। खेलकूद से जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनता है वहीं आपसी एकजुटता भी बढ़ती है।



न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने इस शुभारंभ के लिए यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (UP Working Journalists Union) के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिवशरण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह एवं पी के तिवारी को बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार परवेज अहमद, देवराज सिंह, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, अखण्ड शाही, अविनाश शुक्ला ,शिवविजय सिंह एवं मुकुल मिश्रा समेत बड़ी मदद संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।

प्रेस क्लब में खेला बैडमिंटन


 शहरों में कोरोना का संक्रमण अब धीरे धीरे कम होता दिख रहा हैं। कोरोना का संक्रमण कम होते ही सभी चीज सुचारु रूप से पुनः की तरह खुलने लगी हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक (Justice Minister Brajesh Pathak) ने यूपी प्रेस क्लब परिसर में बैडमिंटन कोर्ट (Badminton Court) का पुनः शुभारंभ किया हैं। जहां उन्होंने बैडमिंटन खेला और इसके फायदे भी बताए। 


Tags:    

Similar News