Bahraich Crime News: भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

जिले के कद्दावर नेता व भाजपा विधायक की हत्या करने की धमकी दी गई है।;

Report :  Anurag Pathak
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-07-12 18:11 IST

विधायक सुरेश्वर सिंह (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Bahraich Crime News: जिले के कद्दावर नेता व भाजपा विधायक की हत्या करने की धमकी दी गई है। धमकी नेट कॉल से दी गई है। विधायक ने घटना की सूचना जिले के डीएम-एसपी व अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दिया है। विधायक की हत्या करने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं विधायक ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

जिले में 7 विधानसभा सीट हैं, जिनमें 6 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। महसी विधानसभा सीट से सुरेश्वर सिंह विधायक हैं। वह जिले के कद्दावर नेता भी माने जाते हैं। विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि रविवार की रात लगभग 10:30 बजे उनके मोबाइल पर नेट कॉलिंग से धमकी भरा फोन आया। फोन उठाने पर बताया गया कि 24 घंटे के अंदर उनकी हत्या करने की सुपारी मिली है। विधायक ने बताया कि जब यह पूछा गया कि किसने और क्यों दी है तो धमकी देने वाले ने यह बताने से इनकार कर दिया।

विधायक ने तत्काल घटना की सूचना जिले के एसपी व डीएम को दिया। विधायक ने बताया कि अपर मुख्य सचिव को भी घटना की जानकारी फोन व पत्र के माध्यम से दे दिया गया है। उन्होंने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। जिले में भाजपा विधायक को मिली हत्या की धमकी से हड़कंप मचा हुआ है। जब इस मामले में एसपी सुजाता सिंह के सीयूजी नंबर पर कॉल किया गया तो फोन किसी अन्य द्वारा उठाया गया और उन्होंने बताया कि एसपी क्षेत्र में हैं। थोड़ी देर बाद बात हो पाएगी।

Tags:    

Similar News