Block Pramukh Election 2021: बीजेपी समर्थित प्रत्याशी ने प्रशासन की भूमिका पर उठाए सवाल, लगाए गंभीर आरोप
अनंत विक्रम सिंह ने ब्लाक प्रमुख के निर्वाचन में अपने ही पार्टी के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है।
Block Pramukh Election 2021: अमेठी भाजपा विधायक गरिमा सिंह के पुत्र एवं प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह ने ब्लाक प्रमुख के निर्वाचन में अपने ही पार्टी के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा कि भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के समर्थक वोटरों को रास्ते से अगवा कर लिया गया। सुबह से ही लगभग सात वोटरों को अगवा किया गया, जिसमें किसी की पत्नी है तो किसी का पति शामिल हैं। परिजन हमारे पास खड़े है। सुबह से शिकायत की जा रही है। थाने की पुलिस से लेकर जिला प्रशासन तक कोई बात नहीं सुन रहा है।
ब्लाक प्रमुख के लिए हो रहे मतदान के दौरान संग्रामपुर ब्लाक में जमकर बवाल हुआ है। अमेठी से भाजपा विधायक गरिमा सिंह और उनके पुत्र ने ब्लाक पहुंच कर चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा किया और प्रशासन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पड़ोसी जनपद से लगभग सत्तर गाडियां दौड़ रही है। उनको अमेठी पुलिस का संरक्षण मिला है। उन्होंने कहा कि हमने इसकी शिकायत प्रदेश कार्यालय पर भी किया है। पुलिस ने मेरे साथ भी अभद्रता की है। यह मेरे साथ बहुत बड़ी साजिश है।
उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कि अधिकारी चाह रहे हैं कि भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी चुनाव हार जाय। वहीं विधायक के सैकड़ों समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भाजपा कार्यकर्ताओं, विधायक समर्थकों और प्रशासन के बीच खूब नोक झोंक हुई है। हालत को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
तिलोई ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी अर्चना सिंह और तिलोई विधायक के सैकड़ों समर्थक व काग्रेस पार्टी के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पूजा सिंह के समर्थक आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जम कर बवाल हुआ। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने मौके पर पहुंच कर दोनों ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों को सन्तुष्ट कर शांति पूर्वक चुनाव कराने की बात कही। एसपी अमेठी के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।