Block Pramukh Election 2021: अमेठी में 868 क्षेत्र पंचायत सदस्य करेंगे ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Block Pramukh Election 2021: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ब्लॉक प्रमुखों पदों के चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है।
Block Pramukh Election 2021: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ब्लॉक प्रमुखों पदों के चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है। भाजपा के ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। जिला पंचायत चुनाव के तर्ज पर ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव लड़ने के लिए सियासी धुरंधरों ने गोटियां बिछानी शुरू कर दी है। संभावित प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में करने के लिए संपर्क साध रहे हैं। उम्मीदरवारों को नामांकन और मतदान के बीच महज दो दिनों का समय मिलने से ब्लॉक प्रमुख उम्मीवारों में होड़ लगी है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। आठ जुलाई को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। इसी दिन तीन बजे के बाद उम्मीदवार नामांकन पर्चा जमा कर सकेंगे। नौ जुलाई को सुबह 11 से अपरान्ह तीन बजे तक नाम वापस लिए जाएंगे। 10 जुलाई को सुबह 11 से 3 बजे तक मतदान होगा। तीन बजे से मतों की गिनती की जाएगी। तेरह उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 868 क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदाता।
अमेठी में 868 क्षेत्र पंचायत सदस्य करेंगे मतदान
अमेठी में कुल 13 विकास खंडों के 868 क्षेत्र पंचायत सदस्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मतदान के लिए सिर्फ तीन दिन शेष बचे हैं। इससे सभी ब्लॉकों में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। हर हाल में चुनाव जीतने के लिए दावेदारों ने जमीनी मशक्कत शुरू कर दी है। वहीं जिला प्रशासन ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुट गया है। नामांकन से लेकर गिनती तक सभी कार्य ब्लॉकों में ही पूरा कराया जाएगा। लिहाजा निर्वाचन और सुरक्षा सम्बन्धी सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।
अमेठी ब्लॉकवार आरक्षण सूची
1.सिंहपुर अनुसुचित जाति,
2.तिलोई अनारक्षित
3.बहादुरपुर,
4.जगदीशपुर अनुसुचित जाति महिला ,
5.बाजारशुकुल महिला,
6.गौरीगंज अनारक्षित,
7.अमेठी पिछड़ा वर्ग ,
8.भादर महिला भेटुआ अनारक्षित,
9.संग्रामपुर ओबीसी महिला,
10.मुसाफिरखाना अनारक्षित,
11.शाहगढ़ पिछड़ वर्ग ,
12.जामो अनुसुचित जाति महिला
ब्लॉकवार क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या
सिंहपुर में 98 सदस्य, तिलोई में 77 , बहादुरपुर में 55 ,जगदीशपुर में 115 ,बाजार शुकुल में 79, गौरीगंज में 57,अमेठी में 62, भादर में 62 ,भेटुआ में 50, संग्रामपुर में 39, मुसाफिरखाना में 65, शाहगढ़ में 38, जामो में 82 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं।
बीजेपी के 11 ब्लॉक प्रमुख सीटों पर प्रत्याशी की सूची
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की अधिकारिक सूची जारी कर दी है।जिसके अनुसार अमेठी से मंजू मौर्य, गौरीगंज से अजय सिंह गौड़ ,जगदीशपुर से अंजली सिंह, तिलोई से अर्चना सिंह ,बहादुरपुर से सिद्धार्थ पासी, बाजार शुकुल से पूजा सिंह, भेटुआ से सचेंद्र प्रताप सिंह, भादर से प्रवीण सिंह ,शाहगढ़ से विवेक कुमार विश्वकर्मा, संग्रामपुर से संगीता गुप्ता ,सिंहपुर से अंकित पासी से बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख पंचायत प्रत्याशी होंगे जामो और मुसाफिरखाना में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है। यह सीटें अनुसूचित जाति महिला और अनारक्षित हैं।