Block Pramukh Election :जिले के 6 विकास खण्डों में आज मतदान शुरू, इलाको में दिखी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Block Pramukh Election : अम्बेडकर नगर जिले के छह विकास खंडों में प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद के लिए मतदान शुरू हो गया है।

Report :  Manish Mishra
Published By :  Shraddha
Update:2021-07-10 12:40 IST

जिले के 6 विकास खण्डों में आज मतदान शुरू

Block Pramukh Election : अम्बेडकर नगर जिले (Ambedkar nagar District) के छह विकास खंडों में प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद (Panchayat post) के लिए मतदान शुरू हो गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गाड़ियों से लाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहे मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से चौकन्ना दिख रहा है।

जिला मुख्यालय पर कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर अकबरपुर विकासखंड के आसपास आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। टांडा में नामांकन के दौरान हुए विवाद के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है। मीडिया कर्मियों को भी काफी पूछताछ के बाद ही बैरिकेडिंग से आगे जाने की इजाजत दी जा रही है। मतदान पूर्वान्ह 11:00 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 3:00 बजे तक होना है ।

अकबरपुर विकासखंड से भारतीय जनता पार्टी की सुनीता वर्मा का मुकाबला समाजवादी पार्टी की देविका वर्मा से है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। टांडा विकासखंड में निर्दलीय सुरजीत वर्मा का मुकाबला भाजपा के तेजस्वी जायसवाल से है। बसखारी विकासखंड में भाजपा के संजय सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के संजय मद्धेशिया से हो रहा है।

जलालपुर विकासखंड में त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां भाजपा की अमरावती, सपा के राजेश गौतम तथा बहुजन समाज पार्टी से त्रिभुवन नाथ मैदान में है। जलालपुर में सपा विधायक सुभाष राय के साथ-साथ सांसद रितेश पांडे व भाजपा नेता रामप्रकाश यादव तथा रजनीश सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। रामनगर व जँहागीरगंज विकासखंड में विधायक अनीता कमल की छवि दांव पर है। यहां पर रामनगर में भाजपा का मुकाबला सपा से तथा जहांगीरगंज में भाजपा का मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी से हो रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहे मतदान में परिणाम शाम तक आने की संभावना है।

Tags:    

Similar News