लखनऊ: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, थाली पीटकर किया केंद्र सरकार का विरोध
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस महिला प्रकोष्ट की अध्यक्ष समेत दर्जन कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में धरना दिया।;
लखनऊ: देश में पेट्रोल और डीजल (Hike of Petrol Diesel rates) के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस (Congress) महिला प्रकोष्ट की अध्यक्ष समेत दर्जन कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के सदर तहसील में धरना दिया। इस दौरान धरने पर बैठी महिलाओं ने थाली लेकर केंद्र सरकार का विरोध किया।
वहीं धरना दे रहीं कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा कि देश में हर एक चीज महंगी होती जा रही है चाहे वह एलपीजी गैस हो या फिर पेट्रोल-डीजल के दाम। सरकार पूरी तरह से मौन बैठी हुई है।
धरने के दौरान ट्रेनी एसडीएम और कांग्रेस महिलाओं के बीच झड़प भी हुई। हालांकि मामले को शांत करने के बाद ममता चौधरी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही महंगाई कम नहीं हुई तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे।
बता दें कि आज यांनी 7 जुलाई से कांग्रेस उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में ब्लॉक, तहसील, जनपद और राज्य स्तर पर अंदोलन करेगी, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, किसान कांग्रेस, मजदूर कांग्रेस, पिछड़ा विभाग, चिकित्सा विभाग, पर्वतीय प्रकोष्ठ, खेल कूद ब्यापार प्रकोष्ठ, सूचना के अधिकार विभाग सहित अन्य सभी कांग्रेस के फ्रंटल संगठन शामिल होंगे।
आंदोलन से जुड़ी प्रमुख बातें
- कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला स्तर पर साइकिल यात्रा निकालकर इस पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद विधायक/एमएलसी भी शामिल होंगे।
- जिला स्तरीय साइकिल यात्रा के बाद राज्य स्तर पर मंहगे पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर देशभर के सभी पेट्रोल पंप पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे।
कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा
- 7 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर और नेता तहसील स्तर पर थाली बजाकर मंहगाई और पेट्रोल डीजल की बेतहाशा बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
- 12 जुलाई को रिक्शा-तांगा-बैलगाड़ी द्वारा 5 किलोमीटर की यात्रा कर सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
- 14 -15 जुलाई को पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान।
- 17 जुलाई को राज्य स्तरीय प्रदर्शन।