Corona Vaccination in Lucknow: शनिवार को 18712 लोगों को लगी वैक्सीन, 18+ वर्ष के 7182 लोगों ने ली पहली डोज
राजधानी लखनऊ में शनिवार को कुल 18712 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसमें 10332 पुरुष व 8380 महिलाओं का नाम शामिल है।;
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार को कुल 18712 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई गई, जिसमें 10332 पुरुष व 8380 महिलाओं का नाम शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हुए डाटा के मुताबिक- उत्तर प्रदेश अब वैक्सिनेशन (Vaccination) के मामले में 11वें स्थान पर पहुंच गया है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश टॉप पर, दूसरे नंबर पर दिल्ली और बिहार 10वें नंबर पर है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार- उत्तर प्रदेश में अभी तक 21.5 प्रतिशत ही वैक्सिनेशन हो सका है।
18+ वर्ष के 7182 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़
18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 7182 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 3965 युवक व 3217 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 1498 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 842 युवक व 656 युवतियां हैं। साथ ही 45 स्वास्थ्य कर्मियों (24 पुरुष व 21 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 897 हेल्थ केयर वर्कर्स (524 युवक और 373 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।
लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (17 जुलाई)
• कुल 18712 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 10332 पुरुषों को व 8380 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 7182
• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1498
• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 45
• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 897
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 22
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 448
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 2917
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 3395
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 757
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1551