Corona Vaccination: गुरुवार को 17641 लोगों को लगी वैक्सीन, प्रदेश में 4.63 करोड़ से अधिक को लगा कोरोना टीका
Corona Vaccination: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कुल 17641 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।;
Corona Vaccination: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कुल 17641 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 9643 पुरुष व 7998 महिलाओं का नाम शामिल है। वहीं, ACS सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 'प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया युद्धस्तर पर संचालित है। अब तक वैक्सीन की कुल 4.63 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं।'
लखनऊ वैक्सीनेशन रिपोर्ट (29 जुलाई)
ACS सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 'प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग तेज गति से संचालित है। विगत 24 घंटों में 2,51,287 सैंपल की जांच की गई। इसी अवधि में कोविड संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं।' उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 के बाद से कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर हुआ है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 787 रह गई है। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण का श्रेय मुख्यमंत्री जी की विशेष '3T' रणनीति को जाता है।'