Corona Vaccination: लखनऊ में बीते 3 से 4 हफ्तों में सबसे कम वैक्सिनेशन, मंगलवार को 14036 लोगों को लगी वैक्सीन
Corona Vaccination: राजधानी में मंगलवार को कुल 14036 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
Corona Vaccination: राजधानी में मंगलवार को कुल 14036 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 7733 पुरुष व 6303 महिलाओं का नाम शामिल है। आंकड़ों में यह लखनऊ का पिछले तीन-चार हफ़्तों में एक दिन का सबसे कम वैक्सिनेशन है। भले आंकड़ों में उत्तर प्रदेश (UP) कोरोना वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) के मामले में देश में पहले स्थान पर है। मग़र, लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। जानकारी के मुताबिक- राजधानी वासियों को स्लॉट नहीं मिल रहा है। जिससे कि वह वैक्सीन लगवा सकें।
18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 5969 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 3281 युवक व 2688 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 1181 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 685 युवक व 496 युवतियां हैं। साथ ही 46 स्वास्थ्य कर्मियों (29 पुरुष व 17 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 724 हेल्थ केयर वर्कर्स (398 युवक और 326 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।
लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (13 जुलाई)
• कुल 14036 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 7733 पुरुषों को व 6303 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 5969
• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1181
• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 46
• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 724
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 07
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 361
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 1925
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 2242
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 571
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1010