Corona Vaccination: गुरुवार को 18391 लोगों को लगी वैक्सीन, 18+ वर्ष के 7700 लोगों को लगा पहला डोज

Corona Vaccination: 18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 7700 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली।;

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-16 01:17 IST

वैक्सीन लगवाता युवक (फाइल फोटो: न्यूजट्रैक)

Corona Vaccination: राजधानी में गुरुवार को कुल 18391 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 10376 पुरुष व 8015 महिलाओं का नाम शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी हुए डाटा के मुताबिक- उत्तर प्रदेश अब वैक्सिनेशन के मामले में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश टॉप पर, दूसरे नंबर पर दिल्ली और बिहार 10वें नंबर पर है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार- उत्तर प्रदेश में अभी तक 21.5 प्रतिशत ही वैक्सिनेशन हो सका है।

18+ वर्ष के 7700 लोगों ने ली वैक्सीन की पहली डोज़
18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 7700 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 4344 युवक व 3356 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 1331 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिसमें 788 युवक व 543 युवतियां हैं। साथ ही 85 स्वास्थ्य कर्मियों (44 पुरुष व 41 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 1098 हेल्थ केयर वर्कर्स (729 युवक और 369 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।
लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (15 जुलाई)
• कुल 18391 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 10376 पुरुषों को व 8015 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 7700
• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1331
• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 85
• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 1098
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 47
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 481
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 2451
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 2983
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 794
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1421
बता दें कि कोरोना वैक्सीन लगाने का काम तेजी किया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार लोगों को जागरूक कर रही है।


Tags:    

Similar News