Corona Vaccination: लखनऊ में शुक्रवार को 22124 लोगों को लगी वैक्सीन, वैक्सीनेशन के मामले में पहले नंबर पर यूपी
Corona Vaccination: उत्तर प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश में पहले स्थान पर है।
Corona Vaccination: उत्तर प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश में पहले स्थान पर है। राजधानी में भी वैक्सिनेशन तेज़ी से हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में रोज़ाना बीस हज़ार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है। शुक्रवार को भी राजधानी में कुल 22124 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 12612 पुरुषों को व 9512 महिलाओं को वैक्सीन लगी।
राजधानी के लगभग 80 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है। 18 से 44 वर्ष की उम्र के बीच 10807 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसमें 6148 युवक व 4659 युवतियां शामिल हैं। वहीं, 916 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली जिसमें 573 युवक व 343 युवतियां हैं। साथ ही 76 स्वास्थ्य कर्मियों (41 पुरुष व 35 महिला) ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। तो, 98 हेल्थ केयर वर्कर्स (58 युवक और 40 युवतियां) ने दूसरी डोज़ ली।
लखनऊ वैक्सीनेशन रिपोर्ट (9 जुलाई)
• कुल 22124 लोगों को लगाई गई वैक्सीन। जिसमें 12612 पुरुषों को व 9512 महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई।
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 10807
• 18+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 916
• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़) - 76
• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 98
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़) - 75
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़) - 158
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 3213
• 45+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 4428
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़) - 940
• 60+ वर्ष के लोगों लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़) - 1413